Ott Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक धमाकेदार वेब-सीरीज व फिल्में
Ott Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर पटना शुल्का के कोर्टरूम से लेकर इंस्पेक्टर ऋषि के साथ डर का एहसास तो वहीं कपिल के साथ कॉमेडी सबका तड़का एक साथ;
Ott Release This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते एक से बढ़कर एक वेब-सीरीज व फिल्में रिलीज होने वाली है। जिनका दर्शको को काफी लंबे समय से इंतजार था। अब जाकर उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है। जिसमें रवीना टंडन (Raveena Tandan) की बहुचर्चित पटना शुक्ला (Patna Shukla) है, तो वहीं प्राइम वीडियो (Prime Video) पर इंस्पेक्टर ऋषि (Inspector Rishi) नाम की एक हॉरर वेब-सीरीज भी आ रही है। इसके अलावा कपिल शर्मा (Kapil Sharma) व सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) एक बार फिर से दर्शकों को हँसाने के लिए आ रहे है लेकिन इस बार कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) की कॉमेडी टीम टीवी की जगह नेटफ्लिक्स (Netflix) पर दर्शको को हँसाती हुई हर हफ्ते नजर आएगी। इसके अलवा मलयालम बहुचर्चित फिल्म प्रेमलु व रजनीकांत (Rajnikant) की सुपरडुपर हिट फिल्म लाल सलाम (Lal Salaam) भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। कुल मिलाकर ओटीटी प्रेमियों के लिए ये हफ्ता काफी शानदार रहने वाला है।
पटना शुक्ला (Patna Shukla Disney+ Hotstar)-
रवीना टंडन (Raveena Tandon) की इस साल की बहुचर्चित फिल्म पटना शुक्ला (Patna Shukla) जो कि एक महिला वकील की कहानी है। जो भ्रष्ट शिक्षा प्रणाली के खिलाफ लड़ाई लड़ती हुई नजर आने वाली है। इस हफ्ते यानि 29 मार्च 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टर (Disney+ Hotstar) पर रिलीज होगी।
द गेट कपिल शो (The Great Kapil Show Netflix)-
द ग्रेट कपिल शो (The Great Kapil Show) अब सोनी टीवी की जगह आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगा। लेकिन इस बार शो काफी मजेदार होने वाला है क्योकि शो की जान गुत्थी यानि सुनील ग्रोवर की वापसी हो गई है। द ग्रेट कपिल शो आप 30 मार्च 2024 (The Great Kapil Show Netflix Time) से शनिवार व रविवार को नेटफ्रिक्स पर स्ट्रीम कर पाएंगे।
लाल सलाम (Lal Salaam Ott Release)-
लाल सलाम (Lal Salaam) जो कि एक लापरवाह शहरवाजी के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विष्णु विशाल, विक्रांत व सेंथिल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। तो वहीं इस फिल्म में रजनीकांत कैमियों रोल करते हुए नजर आने वाले है। ये फिल्म 29 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
इंस्पेक्टर ऋषि प्राइम वीडियो (Inspector Rishi Prime Video)-
इंस्पेक्टर ऋषि प्राइम वीडियो (Inspector Rishi Prime Video) की इस साल की सबसे चर्चित हॉरर व क्राइम वेब-सीरीज में से एक है। जिसमें नवीन चंद्रा इंस्पेक्टर ऋषि का किरदार निभा रहे है। जिनको गाँवो में हो रही रहस्यमयी मौते के पीछे छिपे राज को सुलझाना है। यह वेब-सीरीज 29 मार्च 2024 प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
लवर (Lover Disney+ Hotstar)-
लवर (Lover) अरूण व दिव्या की कहानी है, जोकि एक ऐसी लव-स्टोरी है, जिसमें 6 साल के रिश्ते में अचानक से खटास आने लगती है और रिश्ता टूटने के कगार पर आ जाता है। इस फिल्म में कन्ना रवि व हरीश कुमार महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म 27 मार्च 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
प्रेमलु (Premalu Disney+ Hotstar)-
प्रेमलु (Premalu) एक सचिन की कहानी है, जो एक रोमांटिक पार्टनर के बीच फंस जाता है। ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 29 मार्च 2024 को रिलीज होगी।