अमा बन रहे होंगे इमरान PM, हमारे यहां तो घर-घर बेचते थे साबुन

Update: 2018-07-26 16:34 GMT

नई दिल्ली : अपने इमरान चचा पाकिस्तान में परधानमंत्री बनने वाले हैं। हम बहुत खुश हूं। वो क्या है कि अपना बच्चा जब कुछ अच्छा करता है तो खुशी होती ही है। अमा बुरा मत मान जाइए। मुद्दे की बात ये है कि अपने जो गोदरेज भाईजान हैं न उनका एक ठो साबुन आता है 'सिंथॉल'। इमरान बरसों उनका एड करते रहे हैं। मललब घर घर बेचे हैं।

ये भी देखें : Imran Khan ने कभी शरीफ को थमाई थी वर्ल्ड कप ट्रॉफी, आज छीनी गद्दी

ये उन दिनों की बात है जब हम लंगोटी में पोट्टी किया करते थे

1987 में पाकिस्तानी टीम इंडिया आई थी और चचा इमरान उस समय लेडी किलर टाइप फेमस हो चुके थे। गोदरेज को लगा कि सही मौका है। बंदे को पकड़ के एड करवा लो, लौंडे पगला जाएंगे साबुन के लिए।

ये भी देखें : तहरीक-ए–इंसाफ पार्टी बनाने जा रही ‘पाक सरकार’, जानिए कौन हैं इमरान खान

भाई साब मम्मी कसम खा के बता रहे हैं, नोट करिए! सिंथॉल साबुन के एड में इमरान जब रनअप लेते और बॉलिंग के बाद चेहरे को सिंथॉल से धोते हुए टीवी पर दिखते थे तो आंखों से ही कुछ को चरमसुख मिल जाता था। और जब इमरान कहते थे, आई यूज सिंथॉल, डू यू ? तब न बाकी का काम हो जाता था।

तो सुनिए कहने का मललब ये है कि मियां आज भले ही पीएम बन रहे हों, लेकिन हमारे यहां तो घर-घर साबुन बेचें हैं।

Tags:    

Similar News