Palak Tiwari & Ibrahim Ali Khan : साथ नजर आए पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान, मीडिया को देख छिपाया चेहरा

Palak Tiwari & Ibrahim Ali Khan : सैफ अली खान की बेटी इब्राहिम अली खान को एक बार फिर से पलक तिवारी के साथ देखा गया है। कई बार इन दोनों के एक दूसरे को डेट करने की खबरें सामने आ चुकी है और अब वायरल हो रहे वीडियो ने फिर से डेटिंग की खबरों को हवा दे दी है।;

Update:2024-01-01 18:06 IST

Palak Tiwari & Ibrahim Ali Khan (Photos - Social Media)

Palak Tiwari & Ibrahim Ali Khan : सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को कई दफा साथ में देखा जाता है। जब भी ये साथ में नजर आते हैं इनके डेटिंग रूमर्स की चर्चा होने लगती है। एक बार फिर से यह दोनों कलाकार अपनी डेटिंग की खबरों को हवा देते हुए दिखाई दे रहे हैं क्योंकि इन्हें साथ में देखा गया है। संडे को इन्हें एक पार्टी से साथ में निकलते हुए देखा गया जहां से उनकी कहानी सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आई है और हैरान कर देने वाली बात यह है कि मीडिया को देखकर यह अपना चेहरा छुपा रहे थे।

पलक इब्राहिम ने छिपाया मुंह

सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें इन दोनों को कार की बैक सीट पर एक साथ बैठे हुए देखा जा सकता है। जब मीडिया ने देखा तो तस्वीर और वीडियो लेना शुरू कर दी और यह सब देखकर इब्राहिम ने जहां अपना मुंह छुपा लिया तो पलक को अपने फोन में बिजी देखा गया।



यूजर्स ने किया कमेंट

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को इस तरह से साथ में देखने के बाद और इब्राहिम को चेहरा छुपाते हुए देखने के बाद फैंस ने इस पर तरह-तरह के कमेंट करना भी शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि पैपराजी से भला कोई बच पाया है क्या। दूसरे ने सवाल करते हुए लिखा कि क्या यह दोनों डेट कर रहे हैं। इसके अलावा कई सारी कमेंट उनके वीडियो पर देखने को मिल रही है।

एक दूसरे को कहा था अच्छा दोस्त

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को एक दूसरे के साथ देखा गया हो यह इसके पहले भी कई बार साथ में आ चुके हैं। सबसे पहले इन दोनों को लेकर खबरें दिसंबर 2022 में आना शुरू हुई थी जब इन्हें साथ में देखा गया था और मीडिया को देखकर इन्होंने मुंह छिपा लिया था। हालांकि इसके बाद जब पलक ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत की थी तो इब्राहिम को अपना बहुत अच्छा दोस्त बताया था।



दोनों का वर्क फ्रंट

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो पलक को सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा गया था और इस फिल्म से उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया। सबसे पहले पलक को हार्डी संधू के गाने बिजली से खूब पापुलैरिटी मिली थी। इब्राहिम अली खान ने फिलहाल अपना बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है लेकिन खबर सामने आ रही है कि उन्होंने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ एक फिल्म साइन की है।

Tags:    

Similar News