Panchayat 3 Update: क्या पंचायत वेब सीरीज सच्ची कहानी पर आधारित है?
Panchayat 3 Update: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 3' इन दिनों खूब चर्चा में है। फैंस इस सीरीज के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Panchayat 3 Update: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' का नाम इन दिनों हर किसी की ज़बान पर है। इस सीरीज के पहले दोनों पार्ट्स को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। वहीं, पिछले कुछ समय से इसका तीसरा पार्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में, अमेजन प्राइम ने 'पंचायत' के तीसरे सीजन का ऐलान किया था और तभी से फैंस इसके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आज यहां हम पंचायत वेब सीरीज से जुड़े एक बड़े सवाल पर बात करने वाले हैं और वो सवाल है- 'क्या पंचायत वेब सीरीज सच्ची कहानी पर आधारित है?' देखिए 'पंचायत' की कहानी हर कोई जानता है और तीसरे पार्ट में इसी कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन सवाल यह है कि वेब सीरीज में दिखाई जाने वाली कहानी क्या सच्ची है या फिर काल्पनिक है? आज हम इसी पर बात करेंगे। तो आइए जानते हैं हमारी इस लेटेस्ट रिपोर्ट में...
क्या सच्ची कहानी पर आधारित है 'पंचायत' की कहानी? (Panchayat 3 Based On Real Story)
कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस वेब सीरीज की शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के महोदिया गांव में स्थित एक वास्तविक पंचायत कार्यालय में की गई है। सीरीज में जिस तरह के सीन्स दिखाए गए हैं, उनको देखकर यही लगता है कि ये सीरीज सच्ची कहानी पर आधारित है। फिर चाहे वो पंचायत कार्यालय का ऑफिस हो या फिर सड़क पर सचिव जी का एकदम देसी स्टाइल में साइकल चलाना हो। इस तरह के सीन्स हमारे दिमाग में ये सवाल जरूर पैदा करते हैं कि जरूर इस सीरीज की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। हालांकि, ऐसा बिल्कुल नहीं है। जी हां...'पंचायत' के सभी पार्ट्स काल्पनिक पृष्ठभूमिक पर आधारित हैं। हां...लेकिन इसकी शूटिंग ऐसी जगहों पर की गई है, जिसे देखकर दर्शक खुद को सीरीज से जोड़ सके।
'पंचायत 3' की कहानी में आएगा नया मोड़ (Panchayat 3 Story In Hindi)
'पंचायत 3' में आपको इस बार एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। पहले दो सीजन में आपको कॉमेडी का डोज दिया गया था। हालांकि, तीसरे सीजन में भी आपको खूब एंटरटेन किया जाएगा। लेकिन इस बार कहानी में पॉलिटिक्स पर ज्यादा फोकस रखा जाएगा। दूसरे सीजन के अंत में गांव के उपप्रधान प्रह्लाद के बेटे की मौत से यह इशारा दे दिया था कि अपकमिंग सीजन में कॉमेडी का डोज नहीं मिलेगा। सीजन 3 में दर्शकों को फुलेरा गांव की क्रूर हकीकत से रूबरू कराया जाएगा।
कंफर्म हुई 'पंचायत 3' की रिलीज डेट (Panchayat 3 Release Date)
दरअसल, खबर थी कि 'पंचायत' का तीसरा सीजन मार्च 2024 में रिलीज होने वाला है। हालांकि, किसी कारण से ऐसा नहीं हो पाया। लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो 'पंचायत 3' इस साल यानी 2024 दिसंबर में अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज होगी। फिलहाल, इसका पोस्ट प्रोडक्शन काम अभी बाकी है, जिसकी वजह से इसकी रिलीज डेट में देरी हो रही है।