Pankaj Tripathi Daughter: पंकज त्रिपाठी की बेटी कौन है और क्या करती है, जाने इनके बारे में सबकुछ
Pankaj Tripathi Daughter Name: पंकज त्रिपाठी इस समय अपनी बेटी को सीखा रहे हैं, ड्राइविंग सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल, जाने इनके बारे में;
Pankaj Tripathi Daughter Name: एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) किसी के पहचान के मोहताज नहीं हैं। जबसे उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर शुरू किया है। उस समय से उन्होंने कई सारी हिट फिल्में और वेब-सीरीज (Pankaj Tripathi Movies And Web Series) दी है। कुछ समय पहले ही Pankaj Tripathi की फिल्म Stree 2 बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा दर्शकों को पसंद आई हैं और ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। तो वहीं इस समय पंकज त्रिपाठी अपना समय अपने परिवार (Pankaj Tripathi Family) के साथ व्यतीत कर रहे हैं। बता दे कि सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी की एक तस्वीर उनकी बेटी के साथ काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वो अपनी बेटी को स्कूटी सीखाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद हर कोई पंकज त्रिपाठी की बेटी के बारे में जानना चाहता है। चलिए जानते हैं कौन है पंकज त्रिपाठी की बेटी (Who is Pankaj Tripathi Daughter) और क्या करती हैं।
पंकज त्रिपाठी की बेटी कौन हैं ( Who is Pankaj Tripathi Daughter Name)-
पंकज त्रिपाठी अपनी पत्नी मृदुला (Pankaj Tripathi Wife) से 1993 में एक शादी समारोह में मिले थे। जिसेक बाद उन्होंने 15 जनवरी 2004 में एक-दूसरे से शादी कर ली। शादी के बाद दोनों के घर पर 2006 में एक बेटी का जन्म हुआ। जिसका नाम आशी त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Daughter Name Aashi Tripathi) है। बता दे कि पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी एक फेमस स्टार की बेटी होने के बाद भी लाइमलाइट से दूर रहती हैं। 17 साल की आशी त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Daughter Age) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और अपनी तस्वीरें शेयर (Pankaj Tripathi Daughter Aashi Tripathi Instagram) करती रहती हैं। कुछ समय पहले ही आशी त्रिपाठी को अपनी माँ मृदुला त्रिपाठी के साथ IIFA Award में देखा गया था। खूबसूरती के मामले में पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी बॉलीवुड स्टार किड्स को टक्कर देती हैं।
पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी क्या करती हैं (What Does Pankaj Tripathi Daughter Aashi Tripathi Do In Hindi)-
पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी अभी पढ़ाई (Pankaj Tripathi Daughter School) कर रही हैं और वो पढ़ने में काफी अच्छी हैं। वो क्लास में टॉप करती हैं, वो साहित्य बहुत अच्छा लिखती हैं। रिपोर्ट्स कि माने तो पकंज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी जल्द ही सिनेमा (Pankaj Tripathi Daughter Movie) जगत में एंट्री कर सकती हैं।