Parineeti Chopra Wedding: शादी के लिए उदयपुर निकला कपल, वायरल वीडियो देख एक्साइडेट हुए फैंस
Parineeti Chopra Wedding: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में है। इस बीच कपल उदयपुर पहुंच गया है, जिसका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।;
Parineeti Chopra Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 20 सितंबर को कपल की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन दिल्ली में शुरू हो गए थे और अब कपल अपनी शादी के लिए उदयपुर निकल चुका है। परिणीति और राघव को हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां से वह उदयपुर के लिए रवाना हुए हैं।
शादी के लिए उदयपुर निकले परिणीति और राघव
दरअसल, आज 22 सितंबर 2023 की सुबह परिणीति और राघव को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में परिणीति चोपड़ा रेड कलर की स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं राघव चड्ढा भी अपनी हैंडसमनेस से लोगों का दिल जीत रहे हैं। वीडियो में कपल उदयपुर के लिए रवाना होता दिख रहा है।
कब है परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी?
20 सितंबर से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रस्में दिल्ली में शुरू हो चुकी थीं, जिसमें सूफी नाइट्स संगीत सेरेमनी भी शामिल थी और अब शादी के बाकी फंक्शन उदयपुर में पूरे किए जाएंगे, जिसके लिए कपल उदयपुर पहुंच चुका है। उदयपुर में परिणीति और राघव का भव्य स्वागत भी किया गया है। वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि उदयपुर एयरपोर्ट के बाहर होर्डिंग पर परिणीति और राघव की तस्वीर के साथ वेलकम लिखा हुआ है। बता दें कि कपल की शादी के अन्य फंक्शन 22 सितंबर 2023 को उदयपुर में होंगे और 24 सितंबर 2023 को कपल शादी के बंधन में बंधेगा।
बेहद यूनिक स्टाइल में आएगी परिणीति की बरात
खबरों की मानें, तो राघव और परिणीति उदयपुर के लीला पैलेस में 24 सितंबर को शादी करेंगे। इस दिन राघव की सेहरा बंदी ताज होटल के लेक पिचोला में की जाएगी और उसके बाद राघव अपनी परिणीति को नाव से लेने लीला पैलेस पहुंचेंगे। इस नाव की सजावट मेवाड़ी कल्चर के अनुसार की जाएगी। एक तरह से देखा जाए तो राघव अपनी दुल्हन को एकदम यूनिक स्टाइल में लेने आएंगे, क्योंकि आज से पहले शायद ही कोई दूल्हा इस स्टाइल में अपनी दुल्हन को लेने आया होगा।
13 मई को की थी परिणीति-राघव ने सगाई
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया था। हालांकि, तब कपल ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं की, लेकिन 13 मई 2023 को कपल ने दिल्ली के कपूरधला हाउस में सगाई कर सभी को हैरान कर दिया था। दोनों की एंगेजमेंट में तमाम राजनेता और बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।