Pathan film Controversy: शाहरूख-दीपिका की पठान मूवी पर मचा है घमासान, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया
Pathan film Controversy: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के कपड़े के रंग ने तूफान मचा दिया। मामला खासा राजनीतिक हो चुका है।;
Pathan film Controversy: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान लंबे समय बाद अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म पठान के साथ पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। लेकिन रिलीज से पहले ही ये फिल्म जबरदस्त कंट्रोवर्सी में फंस गई है। फिल्म के एक गाने ने माहौल को गरमा दिया है। सोशल मीडिया से लेकर मुख्यधारा की मीडिया तक में ये विवाद सुर्खियों में छाया हुआ है। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के कपड़े के रंग ने तूफान मचा दिया। मामला खासा राजनीतिक हो चुका है। बीजेपी और अन्य हिंदू संगठनों ने फिल्म के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है।
पठान मूवी को लेकर एमपी से लेकर यूपी तक घमासान मचा हुआ है। मध्य प्रदेश में फिल्म के बेशरम गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा पहने गए भगवा बिकनी को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। राज्य में फिल्म के पुतले जलाए जा रहे हैं। पठान मूवी को बैन करने की मांग हो रही है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता भी फिल्म के उस गाने के दृष्य का विरोध कर रहे हैं। आइए एक नजर बयानों पर डालते हैं –
एमपी के गृह मंत्री ने दी मेकर्स को चेतावनी
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का टेलीविजन कलाकारों से 36 का आंकड़ा रहा है। हाल के दिनों में उन्होंने कई ऐसी फिल्मों, विज्ञापनों और वेब सीरीजों के विरूद्ध सख्ती दिखाई है, जिसमें कथिर तौर पर सनातम संस्कृति को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई। उम्मीद के अनुरूप गृह मंत्री मिश्रा ने इस विवाद में भी कूदने में समय नहीं लगाया। उन्होंने गाने पर कठोर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिल्म के गाने में उपयोग की गई कॉस्ट्यूम पहली नजर में बेहद आपत्तिजनक है।
साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं, इसलिए इन सीन्स को ठीक करें। उन्होंने फिल्म मेकर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करें, नहीं तो फिल्म को प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं, इस पर फैसला लेना पड़ेगा।
कांग्रेस नेता भी विरोध में
मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह ने भी पठान मूवी के गाने पर सख्त आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे अशोभनीय और गंदा करार देते हुए कहा कि इसे भारतीय संस्कृति कभी स्वीकार नहीं सकती। हमारे देश की ऐसी परंपरा नहीं है कि इस तरीके के अर्धनग्न सीन युवाओं के बीच परोसे जाएं। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार पहले सेंसर बोर्ड से फिल्म को परमिशन दिलाती है और फिर बाद में हंगामा मचा कर देश का माहौल खराब करती है।
यूपी में भी फिल्म को बैन करने की हो रही मांग
यूपी बीजेपी के नेता राजेश केशरवानी ने कहा कि पठान फिल्म के गाने में दीपिका पादुकोण ने जो कपड़े पहने हैं, वो बहुत ही अजीब है, इससे हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति का अपमान होता है। उन्होंने सीएम योगी से राज्य में फिल्म को बैन करने की मांग की है।
शाहरूख से माफी मांगने की मांग
संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने दीपिका के ड्रेस पर आपत्ति जताते हुए फिल्म के बहिष्कार करने का ऐलान किया है। तिवारी ने सुपरस्टार आमिर खान पर हमला बोलते हुए कहा कि आप इस प्रकार की हरकतों से अपने छवि गिरा रहे हो। आपको सनातम धर्म से माफी मांगनी चाहिए।
दीपिका के समर्थन में आई ये एक्ट्रेस
हिंदू संगठनों के तीखे विरोध का सामना कर रही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए फिल्म इंडस्ट्री से समर्थन की एक आवाज आई है। बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी ने मौजूदा बवाल को लेकर दीपिका का खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखे एक पोस्ट में कहा, बेशर्म रंग गाना मेरे लिए बिल्कुल आपत्तिजनक नहीं है। इसमें दीपिका पादुकोण बेहद ग्लैमरस और फिट दिख रही हैं। जो लोग अनफिट बॉडी को बढ़ावा देते हैं, वह उनकी फिट बॉडी को खराब बता सकते हैं। कुछ लोग महज पब्लिसिटी के लिए पाने के लिए फिल्म पठान का बायकॉट कर रहे हैं।