Bhojpuri Latest Song: आम के मौसम में जब क्वीन शालिनी ने इस सुपरस्टार से मांग लिया आम, देखें मजेदार वीडियो

Pawan Singh And Queen Shalini Latest Song: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और क्वीन शालिनी जब भी एकसाथ पर्दे पर आते हैं तो धमाका मचना तय हैं। दोनों अबतक भोजपुरी में कई हिट गाने दे चुके हैं|;

Update:2023-06-13 17:28 IST
Pawan Singh And Queen Shalini Latest Song: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और क्वीन शालिनी जब भी एकसाथ पर्दे पर आते हैं तो धमाका मचना तय हैं। दोनों अबतक भोजपुरी में कई हिट गाने दे चुके हैं, और इसी बीच आज फिर दोनों का एक बेहद ही जबरदस्त गाना रिलीज हो गया है, जिसका नाम "दसहरी आमवा" है।

क्वीन शालिनी संग देखते बन रही पवन सिंह की केमिस्ट्री

"दसहरी आमवा" वीडियो सॉन्ग आज ही रिलीज हुआ है और इसे अभी से इतनी धमाकेदार प्रतिक्रिया मिली है कि इसने 1 मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिया है। वीडियो में पवन सिंह संग क्वीन शालिनी नजर आ रहीं हैं। "दसहरी आमवा" में पवन सिंह और शालिनी सिंह की केमिस्ट्री बेहद ही धमाकेदार लग रही है।

क्वीन शालिनी ने दी किलर डांस परफॉर्मेंस

अब तक तो आप सब जान ही चुके होंगे कि क्वीन शालिनी कितनी बेहतरीन डांसर हैं, वहीं इस गाने में भी उन्होंने अपने डांस का बखूबी जलवा दिखाया है। एक्ट्रेस की डांस परफॉर्मेंस देखते बन रही है, यकीनन जब तक गाना खत्म नहीं हो जायेगा, आप की निगाहें उन्हीं पर टिकी रहेंगी, वहीं पवन सिंह ने भी उनके साथ डांस पर गाने में जान डाल दी है।

सुपरहिट हुआ "दसहरी आमवा" वीडियो सॉन्ग

पवन सिंह के हर गाने दर्शकों के बीच तहलका मचा देते हैं, वहीं अब ये गाना भी रिलीज होते ही मान छा चुका है। सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक हर जगह गाना छाया हुआ है। पवन सिंह और क्वीन शालिनी का "दसहरी आमवा" हिट लिस्ट में शामिल ही चुका है। बता दें कि इस धांसू गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है, लिरिक्स विजय चौहान द्वारा लिखा गया है, म्यूजिक आर्या शर्मा ने कंपोज किया है, जबकि वीडियो को बिभांशु तिवारी ने डायरेक्ट किया है।

Tags:    

Similar News