Pawan Singh का BJP से टिकट किसने काटा पता चल गया सामने आया वीडियो देखें
Pawan Singh Viral Video: पवन सिंह का बीजेपी से कटा टिकट अब जाकर सामने आई इसके पीछे की वजह अब आई सामने पवन सिंह का वायरल हुआ वीडियो;
Pawan Singh Video: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने हालहि में अपना जन्मदिन मनाया है। पवन सिंह ने भोजपुरी सिनेमा को एक अलग मुकाम पर पहुँचाया है। उनको किसी के पहचान की जरूरत नहीं है। 5 जनवरी 2025 को पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपना 39वां जन्मदिन(Pawan Singh Birthday) मनाया है। उनके जन्मदिन के अवसर पर बुर्ज खलीफा को उनके नाम से रोशन किया गया है। तो वहीं Pawan Singh के जन्मिदन पर कई सारे सुपरस्टार एक साथ एक ही मंच पर एकत्रित हुए जिसमें मनोज तिवारी समेत पवन सिंह के घरवालें भी थे। जन्मदिन के अवसर पर पवन सिंह की आँखे भर आई। तो वहीं पवन सिंह ने बातों ही बातों में अपने बीजेपी के टिकट को कट होने की वजह भी बताई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पवन सिंह को बीजेपी का टिकट क्यों नहीं मिला सामने आई वजह-
पवन सिंह (Pawan Singh) के जन्मदिन के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, तो वहीं बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण चरण सिंह भी मौजूद थे। इसके अलावा बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी वहाँ पर थे। Pawan Singh के जन्मदिन के अवसर पर पूरा महौल उस समय इमोशनल हो गया। जब पवन सिंह ने अपनी पूर्व पत्नी को याद करते हुए उनके माता-पिता को बुलाया और वो रोने लगे। बता दे कि पवन सिंह की पूर्व पत्नी ने 2015 में आत्महत्या कर लिया था। तो वहीं पास में स्थित मनोज तिवारी ने पूरे महौल को शांत कराया।
इसके अलावा मनोज तिवारी को संबोधित करते हुए पवन सिंह(Pawan Singh) ने कहा की मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ। मुझे पता है कि आप भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं लेकिन कभी कदार मना कर देते हैं। इसके अलावा पवन सिंह ने जनता की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये जो दुनिया हैं ना मेरा ये भगवान है मेरा इनको पता है कि यदि ये मुझसे कहेंगे की मनोज तिवारी के लिए हाथ काट दो मैं काट दूंगा।
पवन सिंह (Pawan Singh) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। और नेटिजन्स कह रहे हैं कि ऐसा लग रहा है कि पवन सिंह का बीजेपी से टिकट मनोज तिवारी ने ही कटवाया है।