Pawan Singh करने जा रहे हैं जिस एक्ट्रेस से तीसरी शादी वो पहले से हैं शादीशुदी, देखें वीडियो
Pawan Singh Ki Shaadi: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की शादी की चर्चा जिस एक्ट्रेस के साथ हो रही थी, वो पहले से हैं शादीशुदा करीबी ने बताई सच्चाई देखें वीडियो;
Pawan Singh Chandani Singh Marriage: भोजपुरी के पॉवर स्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले ही पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने Pawan Singh की तीसरी शादी के बारे में बात की थी और कहा था कि वो जनवरी में तीसरी शादी करने जा रहे हैं। तो वहीं इन सबके बीच Pawan Singh के जन्मदिन के अवसर पर उनकी माँ के साथ एक्ट्रेस चाँदनी सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हुआ। जिसके बाद पवन सिंह का नाम चाँदनी सिंह के साथ जुड़ने लगा। तो वहीं इन दोनों के शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर होने लगे। अब जाकर पवन सिंह के एक करीबी ने इन सबपर इंटरव्यू दिया है और चाँदनी सिंह के बारे में कुछ अनसुने रहस्यों को उजागर किया है।
पवन सिंह से साथ नाम जुड़ने पर चाँदनी सिंह की पर्सनल लाइफ के खुले राज (Actress Chandani Singh Married After Video Viral With Pawan Singh)-
पवन सिंह और चाँदनी सिंह ने एक-दूसरे के साथ फिल्मों में काम किया है। तो वहीं पवन सिंह के जन्मदिन के अवसर पर चाँदनी सिंह की उनके माँ के साथ कुछ ज्यादा ही नजदीकी देखने को मिली है। तो वहीं चाँदनी सिंह पवन सिंह के माँ के साथ-साथ हाथों में मेंहदी लगाए हुए रेड साड़ी में नजर आ रही हैं। अब जाकर पवन सिंह (Pawan Singh) के एक करीबी ने इन सब मुद्दो पर एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि- पवन सिंह की तीसरी शादी इसलिए चर्चाओं में है जिसके पीछे की वजह Actress Chandani Singh हैं। जो उनके आस-पास नजर आती हैं।
जबकि वो पहले से ही शादीशुदा हैं उनके पति और बच्चे दुबई में हैं। जिसपर रिपोर्टर पूछता है कि क्या सच में चाँदनी सिंह शादीशुदा हैं, वो बोलते हैं कि हाँ, जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
लेकिन अभी तक Pawan Singh या Chandani Singh की तरफ से इसपर किसी प्रकार का स्टेटमेंट नहीं आया है। नाहि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कुछ इन सब खबरों पर ऑफिशियल बयान दिया है।