Navaratri Devi Geet Lyrics: पवन सिंह का नया देवी गीत, सुन भक्ति में डूब जाएंगे

Navaratri Devi Geet Lyrics: नवरात्रि शुरू होने से पहले ही पवन सिंह का देवी जीत रिलीज हो चुका है, जी हां! आइए दिखाते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-09-25 16:21 IST

Pawan Singh Navaratri Devi Geet

Pawan Singh Navaratri Devi Geet: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह की भोजपुरी पर्दे पर बैक टू बैक धमाका किए रहते हैं, जी हां! कभी अपनी फिल्मों के जरिए तो कभी अपने गानों के जरिए। पवन सिंह के गाने सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करते हैं, जी हां! पवन सिंह एक के बाद एक अपने धमाकेदार गाने रिलीज करते हैं। अब जैसा कि आप सब जानते हैं कि 3 अक्टूबर से नवरात्रि (Navaratri 2024) पर्व शुरू हो रहा है, नवरात्रि शुरू होने से पहले ही पवन सिंह का देवी जीत रिलीज हो चुका है, जी हां! आइए दिखाते हैं।

पवन सिंह का नया देवी गीत (Pawan Singh Devi Geet Lyrics)

पवन सिंह अपने फैंस को हर तरह के गानों (Pawan Singh New Song) के जरिए एंटरटेन करते हैं, जिस समय जो तीज त्यौहार आने वाला होता है, पवन सिंह उसी से जुड़ा अपना नया गाना भी रिलीज करते हैं। अब नवरात्रि आ रहा है, ऐसे में पवन सिंह का नया देवी गीत (Navaratri Devi Geet) रिलीज हो चुका है, जिसका नाम "पूछे पवनवा ए माई" (Puchhe Pawanwa Ae Maai Devi Geet) है।

पवन सिंह का देवी गीत "पूछे पवनवा ए माई" (Pawan Singh Latest Song) अभी हाल ही में रिलीज हुई है, लेकिन रिलीज होते ही यह यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है। पवन सिंह की मखमली आवाज के दर्शक दीवाने बन चुके हैं। ये देवी गीत ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है और जिस तरह का रिस्पॉन्स इसे मिल रहा है, उसे देख कहना गलत नहीं होगा कि नवरात्रि शुरू होते ही पवन सिंह का ये गाना सभी मंदिरों और पंडालो में जरूर बजेगा। बताते चलें कि पवन सिंह के साथ इस देवी गीत में अभिनेत्री चांदनी सिंह नजर आ रहीं हैं, दोनों की प्यारी केमिस्ट्री छा चुकी है। इस देवी गीत को पंकज बासुधारी ने लिखा है, जबकि अकेले पवन सिंह द्वारा ही गाया गया है। पवन सिंह के फैंस कमेंट कर गाने की जमकर तारीफ कर रहें हैं।

Tags:    

Similar News