प्रियंका गांधी वाड्रा पर इतनी घटिया बात सिर्फ पायल ही बोल सकती है
किसी के नेता हो जाने से पीएम बन जाने से या पार्टी के पदाधिकारी बना जाने से आम आदमी को सीधे तौर पर कुछ ही सूरतों में फायदा या नुकसान होता है। वो इस खबर को देख या पढ़ अपनी रोजी रोटी में खो जाता है। लेकिन, प्रियंका गांधी वाड्रा के कांग्रेस महासचिव बनने के बाद रियल और सोशल दुनिया में इतना हंगामा बरपा है कि कुछ तो छिछलेपन पर उतर आए हैं।
लखनऊ : किसी के नेता हो जाने से पीएम बन जाने से या पार्टी के पदाधिकारी बना जाने से आम आदमी को सीधे तौर पर कुछ ही सूरतों में फायदा या नुकसान होता है। वो इस खबर को देख या पढ़ अपनी रोजी रोटी में खो जाता है। लेकिन, प्रियंका गांधी वाड्रा के कांग्रेस महासचिव बनने के बाद रियल और सोशल दुनिया में इतना हंगामा बरपा है कि कुछ तो छिछलेपन पर उतर आए हैं। नेता तंज कर रहे हैं समझ में आता है कि उनकी कुर्सी हिल सकती है। लेकिन, बी ग्रेड फिल्म स्टार पायल रोहतगी को क्यों मिर्ची लगी है समझ के बाहर है।
ये भी देखें :: प्रियंका गांधी : फिल्म, शादी और राजनीति से जुड़े किस्से जानिए सिर्फ यहां
आजकल पायल खालीपन से जूझ रही हैं। काम है नहीं तो कोई पूछ भी नहीं रहा। इसी खालीपन से उकता उन्होंने ट्विटर पर उल्टी कर दी है। अब गंध फ़ैल रही है।
ये भी देखें :प्रियंका को महासचिव बनाने के लिए इस कार्यकर्ता ने लिखी थी खून से चिट्ठी
प्रियंका क्या किसी भी नेता पर सवाल उठाओ। संविधान भी बोलने की आज़ादी देता है। लेकिन इस आज़ादी को उल्टी करने के लिए इस्तेमाल करना बहुत गलत है।
यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने पायल के इस ट्विट पर कहा, ऐसे लोगों पर मुझे कुछ नहीं कहना क्योंकि गंदगी में कीचड़ उछालने से गंदगी अपने ऊपर ही आती है।