मोदी की बायोपिक : सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- बताएं किस चीज से आपत्ति है
सुप्रीम कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाईं करते हुए कहा कि वो रिलीज रोकने का आदेश नहीं दे सकता क्योंकि सेंसर बोर्ड ने अभी फिल्म को प्रमाणित नहीं किया है।;
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाईं करते हुए कहा कि वो रिलीज रोकने का आदेश नहीं दे सकता क्योंकि सेंसर बोर्ड ने अभी फिल्म को प्रमाणित नहीं किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता को बायोपिक की प्रति देने की मांग को भी ठुकरा दिया है।
ये भी देखें : आतंकवाद को वित्त पोषण के मामले में एनआईए के समक्ष पेश हुए मीरवाइज उमर फारूक
क्या कहा कोर्ट ने
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई करने का कहते हुए कहा कि फिल्म पर रोक लगाने का आदेश तभी पारित किया जा सकता है यदि याचिकाकर्ता यह बताए कि फिल्म में ऐसा क्या दिखाया गया है जो अति आपत्तिजनक है।
ये भी देखें : लोकसभा चुनाव में 1 नहीं 5 ईवीएम और वीवीपैट का होगा मिलान: सुप्रीम कोर्ट
आपको बता दें, फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली। इसी दिन पहले चरण के मतदान भी होंगे।