अक्षय के मुरीद हुए मोदी, देखा फिल्म 'टॉयलेट...' का ट्रेलर, जानिए फिर क्या बोले
पीएम नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की तारीफ की है।;
मुंबई: पीएम नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की तारीफ की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया," यह फिल्म स्वच्छता के संदेश को बढ़ावा देने का एक सराहनीय प्रयास है। स्वच्छ भारत बनाने के लिए 125 करोड़ भारतीयों को साथ मिलकर काम करना होगा।" अक्षय इस फिल्म को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात भी कर चुके हैं।
बता दें कि अक्षय कुमार और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का ट्रेलर रविवार (11 जून) जारी हुआ। जिसमें अक्षय की पत्नी बनी भूमि घर में टॉयलेट ना होने के कारण घर छोड़ कर चली जाती हैं। इसमें अक्षय कह रहे है, ”आशिकों ने आशिकी के लिए ताजमहल बना दिया। हम एक संडास (टॉयलेट) ना बना सके।”
माना जा रहा है कि नारायण सिंह निर्देशित ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है क्योंकि फिल्म का मुख्य विषय व्यंग्यपूर्ण प्रेम कहानी के साथ इसी पर आधारित है। फिल्म में भारत में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया है। खासकर खुले में शौच के खिलाफ इसमें आवाज उठाई गई है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।