Anupama : अनुपमा के फैन हुए PM मोदी, वोकल फॉर लोकल का वीडियो शेयर कर दिया धन्यवाद

Anupama : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी करते हैं वह चर्चा का विषय बन जाता है। अब उन्होंने टीवी सीरियल अनुपमा का एक वीडियो शेयर किया है जो हर जगह छाया हुआ है।

Update:2023-11-07 14:54 IST

PM Modi And Anupama 

Anupama : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश के अब तक के बने इकलौते ऐसे पीएम है जिन्होंने जनता के बीच खूब लोकप्रियता हासिल की है। उनका संबोधन हो या किया गया कोई ट्वीट देखते ही देखते वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है। प्रधानमंत्री ये अच्छी तरह से जानते हैं कि उन्हें किस तरह से जनता के साथ संवाद स्थापित करना है और सरकार की नीति और योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देनी है। अब हाल ही में एक बार फिर उन्हें अपने स्वर का लोकल के आइडिया को प्रमोट करते हुए देखा गया और इसके लिए उन्होंने जो रास्ता चुना है वह बेहद ही खास है। उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री के चर्चित शो अनुपमा का एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों को लोकल को बढ़ावा देने का संदेश दिया है।

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अनुपमा का एक वीडियो शेयर किया है जो इंटरनेट पर आग की तरह फैलता हुआ दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें सीरियल की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना को लोकल दुकानदारों को बढ़ावा देने के बारे में मैसेज देते हुए देखा जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा देशभर में वह वोकल फॉर लोकल को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और लोग इस कैंपेन को सपोर्ट भी कर रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो में अनुपमा और अनुज स् लोकल प्रोडक्ट के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं और यह वीडियो देशभर में चर्चा का केंद्र बन चुका है। प्रधानमंत्री ने इस वीडियो के लिए शो के मेकर्स और सितारों को धन्यवाद भी कहा है।


चमकी रूपाली की किस्मत

बता दें कि अनुपमा में इन दिनों एक के बाद एक न कोई ना कोई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। मालती देवी एक-एक कर सभी लोगों को अनुपमा के खिलाफ करने की कोशिश कर रही है और इसी बात के चलते दोनों के बीच कई बार विवाद भी हुआ है। इस टीवी शो का हिस्सा बनने के बाद रूपाली गांगुली की किस्मत में चार चांद लग गए हैं और वह लोगों के बीच फेमस हो गई हैं।

Tags:    

Similar News