जमकर वायरल हो रही हैं मिस इंडिया पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा की हॉट तस्वीरें

Update:2016-09-17 16:00 IST
जमकर वायरल हो रही हैं मिस इंडिया पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा की हॉट तस्वीरें
  • whatsapp icon

paloma

मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और हजारों दिलों की धड़कन रह चुकी पूनम ढिल्लन आज भले ही बड़े परदे पर नजर न आ रही हों। लेकिन उनकी बेटी ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि पूनम ढिल्लन की बेटी का नाम बेटी पलोमा ढिल्लन ठकेरिया है।

आगे की स्लाइड में देखिए पलोमा ढिल्लन की हॉट फोटोज

paloma dhillan

पलोमा ढिल्लन आए दिन सोशल मीडिया में अपनी हॉट फोटोज के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। 21 साल की हो चुकी पलोमा ढिल्लन को लोग खूब पसंद भी कर रही हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए पलोमा ढिल्लन का ग्लैमरस लुक

बता दें कि पूनम ढिल्लन ने अपने टाइम के सभी जाने-माने कलाकारों जैसे अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, सनी देओल और संजय दत्त के साथ काम किया है। 1977 में पूनम ढिल्लन ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब भी जीता था।

आगे की स्लाइड में देखिए पलोमा ढिल्लन की दिल धड़काने वाली तस्वीर

पलोमा ढिल्लन का जन्म 15 नवंबर, 1995 में हुआ था। पलोमा मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। उनका इंस्टाग्राम पर नजर डालते ही आपको उनकी वेकेशन, पार्टी और हॉलिडे फोटोज की फोटोज देखने को मिलेंगी।

 

 

Tags:    

Similar News