Kuch Itne Haseen Song: "कुछ इतने हसीन" गाने को मिल रही ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया, प्रियंका और अंकित की क्यूट केमिस्ट्री पर फिदा हुए फैंस

Priyanka Choudhary Ankit Gupta Song: टेलीविजन इंडस्ट्री के फेवरेट ऑन स्क्रीन कपल प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का म्यूजिक वीडियो "कुछ इतने हसीन" रिलीज हो चुका है। जब से इस म्यूजिक वीडियो का ऐलान किया गया था, तभी से फैंस में इसे लेकर काफी क्रेज बना हुआ था और अब जब गाना रिलीज हो गया है तो नेटीजेन्स जमकर प्यार लुटा रहें हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2023-03-11 17:23 IST

Priyanka Chaudhary and Ankit Gupta (Photo- Social Media)

Priyanka Choudhary Ankit Gupta Song: टेलीविजन इंडस्ट्री के फेवरेट ऑन स्क्रीन कपल प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का म्यूजिक वीडियो "कुछ इतने हसीन" रिलीज हो चुका है। जब से इस म्यूजिक वीडियो का ऐलान किया गया था, तभी से फैंस में इसे लेकर काफी क्रेज बना हुआ था और अब जब गाना रिलीज हो गया है तो नेटीजेन्स जमकर प्यार लुटा रहें हैं।

प्रियंका और अंकित की केमिस्ट्री के दीवाने हुए फैंस

प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता अपनी शानदार केमिस्ट्री से लाखों लोगों का दिल जीत चुके हैं। ऑनस्क्रीन इनकी केमिस्ट्री अच्छी दिखती ही है, लेकिन रियल लाइफ में भी दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में जैसे ही "कुछ इतने हसीन" गाना रिलीज हुआ, दर्शक एकटक बस इन्हें देखते रह गए। देखते ही देखते कब गाना खत्म हो गया पता ही नहीं चला। दोनों ने अपनी क्यूटनेस से सभी को अपना दीवाना बना लिया।

प्रियंका और अंकित पर बड़ी ही खूबसूरती से फिल्माया गया है गाना

"कुछ इतने हसीन" एक बहुत ही प्यारा गाना है, इसे बहुत ही खूबसूरती से अंकित और प्रियंका पर फिल्माया गया है। दोनों की एक्टिंग, रोमांटिक सीन, कहानी, लिरिक्स और म्यूजिक दिलों को सुकून दे रही है। खासतौर पर दोनों के क्यूट क्यूट से पल लोगों को बेहद पसंद आ रहें हैं।

Full View

इस गाने को यासर देसाई ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है, लिरिक्स समय ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक रजत नागपाल ने दिए हैं। गाने की कहानी की बात करें तो यह एक ऐसे कपल की कहानी है जो बोल नहीं पाते, लेकिन फिर भी एक दूसरे को बहुत ही अच्छे से समझते हैं।

यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है गाना

लव सॉन्ग "कुछ इतने हसीन" इतना प्यारा है कि रिलीज होते ही यह हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया, और व्यूज भी धड़ल्ले से आने लगे। गाने को रिलीज हुए अभी एक दिन भी नहीं हुआ और यह अभी से ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है। गाने को जिस तरह से रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में यह गाना नंबर वन पर ट्रेंड कर सकता है।

बिग बॉस 16 में भी अपनी बॉन्डिंग से जीता था लोगों का दिल

बता दें कि अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी बिग बॉस 16 का हिस्सा बने थे। शो के दौरान ही दोनों की दोस्ती ने खूब सुर्खियां बटोरी। हालांकि शो में दोनों के बीच कई बार लड़ाई झगड़े हुए, लेकिन अंत में दोनों फिर अच्छे दोस्त बन जाते थे। बिग बॉस की जर्नी के दौरान दोनों एक दूसरे के लिए खड़े रहे और इनकी बॉन्डिंग को देख दर्शकों को लगा कि शायद दोनों रिलेशनशिप में हैं, इनपर कई सवाल भी उठे, लेकिन इसके बावजूद दोनों ने यही कहा कि हम सिर्फ बहुत अच्छे दोस्त हैं।

Tags:    

Similar News