Priyanka Chopra Daughter: इतनी छोटी उम्र में प्रियंका चोपड़ा की लाडली ने कर दिया कुछ ऐसा, बन रहें खूब मीम्स

Priyanka Chopra Daughter Video Viral: मालती मैरी का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रियंका और निक की लाडली का अंदाज देखते बन रहा है|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-08-14 15:49 IST

 Malti Marie Chopra Jonas (Photo- Social Media)

Priyanka Chopra Daughter Malti Marie Chopra Jonas: प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी इन दिनों सुर्खियों में आ चुकीं हैं, जी हां! मालती वैसे ही अपनी क्यूटनेस की वजह से चर्चा में बनीं रहती हैं, लेकिन इस बीच मालती की कुछ ज्यादा ही चर्चा होने लगी है और इसकी वजह उनका लेटेस्ट वायरल हो रहा वीडियो है। मालती मैरी का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रियंका और निक की लाडली का अंदाज देखते बन रहा है, मालती का वो वीडियो फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि अब उस वीडियो पर खूब मीम्स भी बन रहें हैं।

मालती मैरी का क्यूट वीडियो हुआ वायरल (Priyanka Chopra Daughter Video Viral)

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मैरी की नई तस्वीरें और वीडियोज अक्सर ही सामने आते रहते हैं। कभी निक तो कभी प्रियंका अपनी बेटी की झलक साझा करती रहती हैं, इसी बीच अभी हाल ही में निक ने अपनी प्रिंसेज मालती का एक वीडियो शेयर किया था, जो अब पूरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, ये वीडियो और अधिक सुर्खियां इसलिए बटोर रहा है क्योंकि निक और प्रियंका की बेटी मालती का ऐसा क्यूट अंदाज पहली बार देखने को मिला है।

मालती मैरी पर बन रहें खूब मीम्स (Malti Marie Chopra Jonas Video)

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मैरी के उस वीडियो पर खूब मीम्स बनाएं जा रहें हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि निक द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मालती मैरी टॉय वाली कैंची से अपने पापा के बाल कट करते दिख रहीं हैं, इसके बाद जब निक उन्हें थैंक्यू बोलते हैं तो इस पर मालती "ओह माय गॉड", "ओह माय गॉड" कहते हुए सोफे से अपना चेहरा छिपा लेती हैं। मालती की प्यारी आवाज सुन फैंस फिदा हों चुके हैं, और बार-बार वीडियो को देख रहें हैं। वहीं अब इसी वीडियो पर ही मीम बनना शुरू हो गया है। यहां देखें -

Tags:    

Similar News