प्रियंका की ड्रेस ने मचाया बवाल, कांग्रेस नेता ने कहा- सभ्यता को गलत कर रही प्रजेंट
मुंबईः प्रियंका चोपड़ा हमेशा अपने फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस बार भी प्रियंका अपने ड्रेस को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार उनको अपनी ड्रेस के वाहवाही नहीं, बल्कि आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है। ये आलोचनाएं कोई और नहीं, बल्कि कांग्रेस के असम के कुछ नेता कर रहे हैं। हाल ही में असम टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का नया कैलेंडर रिलीज किया गया, जिसमें प्रियंका भी नजर आ रही हैं। इस कैलेंडर में छपे प्रियंका के फोटो पर कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने अपना विरोध जताया है। नेताओं ने प्रियंका के ड्रेस पर असम की सभ्यता को गलत तरीके से पेश करने की बात कही है। दरअसल प्रियंका इस कैलेंडर में एक फ्रॉक पहने नजर आ रही हैं। याद दिला दें कि प्रियंका चोपड़ा असम राज्य की टूरिज्म एम्बेसडर हैं।
यह पढ़ें...आंखों से वार करने वाली प्रिया के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
एक रिपोर्ट के मुताबिक, असेंबली सेशन के दौरान कांग्रेस पार्टी की मेंबर रूप ज्योती कुर्मी (एमएलए, मरिअनी), रोजलीन टिर्की (एमएलए, सारुपथर) और नंदिता दास (एमएलए, बोको) ने प्रियंका चोपड़ा पर आरोप लगाया कि उनके इस ड्रेस और पहनावे के कारण असम की सभ्यता को गलत तरह से पेश किया गया है। इसलिए उन्होंने असम के ब्रांड एम्बेसडर पद से हटा देना चाहिए। एक चैनल की बातचीत में कांग्रेस पार्टी ने कहा कि फ्रॉक किसी भी तरह से असम की वेशभूषा नहीं है और कैलेंडर पर छपे ये फोटोज बिलकुल भी सभ्य नहीं है।
�
यह पढ़ें...भाई की शादी के जश्न में डूबी सोनम के साथ पूरी कपूर फैमिली, देखें PHOTOS
This is a truly special project… proud to announce our first Assamese production @PurplePebblePic #BhogaKhirikee (Broken Windows). Equally excited to work with the super talented cast and crew spearheaded by #JahnuBarua #ComingSoon https://t.co/qYaOH9K9xX
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 8, 2018
फ्रॉक की बजाय प्रियंका को यहां की पारंपरिक मेखेला चादर का इस्तमाल करना चाहिए थे। इसलिए अब उनके खिलाफ विरोध किया जा रहा है।वहीं इस रिपोर्ट के अनुसार असम टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन जयंत मल्लाह बरुआ ने प्रियंका का बचाव किया है और उनके ड्रेस में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं माना है। उनका कहना है कि इस कैलेंडर को इसलिए बनाया गया है ताकि असम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट किया जा सके। इसलिए इस कैलेंडर को कई इंटरनेशनल टूर ऑपरेटर्स के पास भी भेजा जा चुका है।