WHAT! ऐन मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ी सलमान की फिल्म, जानें पूरा मामला

Update: 2018-07-27 05:23 GMT

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सुपरस्टार सलमान खान अभिनीत फिल्म 'भारत' छोड़ दी है। फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर ने यह खबर साझा करते हुए कहा कि ऐन मौके पर फिल्म छोड़ने की वजह कुछ खास है। जफर ने शुक्रवार को ट्विटर पर यह खबर साझा की।

यह भी पढ़ें: IN PICS: ‘रिवर्स स्विंग किंग’ से लेकर सियासत तक, कुछ ऐसा रहा इमरान खान का सफ़र

उन्होंने ट्वीट कर कहा,"हां प्रियंका चोपड़ा अब 'भारत' का हिस्सा नहीं हैं और इसकी वजह बहुत खास है, उन्होंने हमें ऐन मौके पर इसे छोड़ने के बारे में बताया और हम उनके लिए बहुत खुश हैं। 'भारत' की टीम की तरफ से प्रियंका चोपड़ा को बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं।"

प्रियंका की जगह फिल्म में किसी और अभिनेत्री को लिए जाने के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो गई है। 'भारत' 2019 की ईद पर रिलीज होगी। इसकी शूटिंग पंजाब और दिल्ली के अलावा अब्बू धाबी और स्पेन में होगी।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News