प्रियंका चोपड़ा ने कहा दिल का हाल, इस बात को लेकर जीवन में है उनको बहुत पछतावा

Update: 2017-05-27 06:21 GMT

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह अब हेयर एक्सटेंशन को लेकर काफी पछताती हैं। प्रियंका ने वेबसाइट पीपुल डॉट कॉम को बताया, 'मेरे घने बाल हैं और कई बार यह सामान्य से अधिक घने लगते हैं। एक समय था जब मैं हेयर एक्सटेंशन को तवज्जो देती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है।'

आगे...

प्रियंका (34) का कहना है कि वह सभी को एक ब्यूटी टिप देना चाहती है, 'कम ही ज्यादा है'। प्रियंका ने इस साल मेट गाला और पिछले साल एमी पुरस्कारों के दौरान पहनी गई अपनी पोशाकों को अब तक की सर्वश्रेष्ठ पोशाक बताया। उन्होंने अपने पसंदीदा परिधानों के बारे में कहा, ' मेट गाला का ट्रेंच कोट और पिछले साल एमी पुरस्कार के दौरान पहना गया लाल रंग का गाउन मेरे पसंदीदा हैं।' प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' अमेरिका में रिलीज हो गई है। उन्होंने इस फिल्म में विक्टोरिया लीड्स का किरदार निभाया है।

सौजन्य: आईएएनएस

Tags:    

Similar News