एकता कपूर के घर जमकर हुई पत्थरबाजी, मांगनी पड़ी सबसे माफी
छोटे पर्दे और बॉलीवुड की जानी मानी निर्माता एकता कपूर इन दिनों अपने कई वेब सीरीज के चलते विवादों में घिरती जा रहीं हैं। हाल ही में एकता कपूर के जुहू स्थित घर पर एका एक पथराव होने लगा। जिसके बाद उस इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
छोटे पर्दे और बॉलीवुड की जानी मानी निर्माता एकता कपूर इन दिनों अपने कई वेब सीरीज के चलते विवादों में घिरती जा रहीं हैं। हाल ही में एकता कपूर के जुहू स्थित घर पर एका एक पथराव होने लगा। जिसके बाद उस इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
वेब सीरीज का विरोध
आपको बता दें, यह पथराव एकता की एक वेब सीरीज 'वर्जिन भास्कर 2' के एक दृश्य के विरोध में किया गया था। इस series में एक हॉस्टल का दृश दिखाया गया हैं जहां कुछ गलत काम चल रहे हैं। और, उस हॉस्टल का नाम रखा गया अहिल्याबाई। जो की एक असली हॉस्टल का नाम हैं।
ये भी पढ़ें…LAC में युद्ध शुरू: दोनों सेना बिल्कुल तैयार, हजारों सैनिक और भारी हथियार तैनात
वर्जिन भास्कर 2 का दृश
इस दृश्य का विरोध अहिल्याबाई होल्कर के वंशज भूषण सिंह राजे होल्कर ने खुद भी किया हैं । इस दृश पर आपत्ति जताते हुए एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस को एक पत्र लिखा है। भूषण ने अपील की है कि एकता के बनाए इस वेब सीरीज से उस दृश्य को हटाएं और साथ ही माफी भी मांगें। वरना वो कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें…कंगना की बड़ी जीत: हार मान गई उद्धव सरकार, आ गया बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश
एकता का माफीनामा
जिसके बाद एकता कपूर ने सोशल मीडिया के ज़रिए माफीनामा पेश किया हैं और यह भी जानकारी दी हैं कि उन्होंने उस दृश को सीरीज से हटा दिया हैं। पोस्ट में एकता ने लिखा, 'मेरे संज्ञान में आया है कि 'वर्जिन भास्कर 2' के एक दृश्य में दिखाए गए एक हॉस्टल के नाम पर कुछ लोगों को आपत्ति हुई है। और इससे उनकी भावनाएं भी आहत हुई हैं।'
ये भी पढ़ें…बड़ी खबर: 2020-2021 से नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ
सोशल मीडिया पोस्ट
एकता कपूर ने पोस्ट में आगे लिखा, 'वैसे उस दृश्य का आशय किसी को अपमानित करना नहीं था। हमने सीरीज में होस्टल के नाम में सिर्फ अहिल्याबाई का पहला नाम ही इस्तेमाल किया है, उनका उपनाम नहीं। फिर भी उस दृश्य को सीरीज से हटा दिया गया है। मैं अपनी टीम की तरफ से माफी मांगती हूं।' ये ऐसा पहला मामला नहीं हैं जब लोगों ने एकता कपूर पर ऐसे वार किए। पहले भी सोशल मीडिया पर एकता को कई बार कुछ अश्लील वेब सीरीज के लिए ट्रोल किया जा चूका हैं। जिसका जम कर विरोध भी हुआ।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।