Madhu Mantena: 9 साल छोटी लड़की से दूसरी शादी कर चर्चा में आएं प्रोड्यूसर मधु मंटेना, ex-वाइफ हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस
Madhu Mantena And Ira: इन दिनों बॉलीवुड की गलियारों में शादियों का सीजन चल रहा है। अभी हाल ही में एक्ट्रेस सोनाली सहगल शादी के बंधन में बंधीं, और अब एक और कपल अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ चुका है।;
Madhu Mantena And Ira: इन दिनों बॉलीवुड की गलियारों में शादियों का सीजन चल रहा है। अभी हाल ही में एक्ट्रेस सोनाली सहगल शादी के बंधन में बंधीं, और अब एक और कपल अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ चुका है। जी हां!! बॉलीवुड प्रोड्यूसर मधु मंटेना दोबारा शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
अपने से 9 साल छोटी लड़की से रचाई शादी
वो कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र भी होती, और आजकल इस डायलॉग को सच करते हुए कई उदाहरण देखने को मिल रहें हैं। कुछ दिनों पहले ही अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने शादी कर यह प्रूफ कर दिया कि प्यार उम्र देखकर नहीं किया जाता और अब बॉलीवुड प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने भी यह साबित कर दिया।
मधु मंटेना की मेंहदी फंक्शन की तस्वीरें जबसे सामने आई थी, तभी से वह जमकर सुर्खियां बटोर रहें हैं और इसकी वजह यह है क्योंकि उन्होंने अपने से लगभग 9 साल छोटी लड़की से शादी की है। जी हां!! मधु मंटेना की वाइफ का नाम इरा त्रिवेदी है, इरा एक योगा इंस्ट्रक्टर हैं।
प्री वेडिंग फंक्शन में पहुंचे थे कई सितारे
मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी ने 11 जून को शादी के बंधन में बंधकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की। वहीं इनकी शादी से लेकर प्री वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी, सोशल मीडिया पर सभी के वीडियोज सामने आए थे। आमिर खान से लेकर ऋतिक रोशन, राजकुमार राव समेत कई और सितारे भी इनके वेडिंग का हिस्सा बने।
मधु मंटेना को लोगों ने किया जमकर ट्रोल
बताते चलें कि बॉलीवुड प्रोड्यूसर मधु मंटेना 48 साल के हैं जबकि उनकी दुल्हनिया यानी कि इरा त्रिवेदी 39 साल की हैं। ऐसे में जैसे ही दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई, लोगों ने दोनों को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। अधिकतर ही ऐसा होता है, जब पब्लिक ऐज गैप के चलते कपल को निशाने पर ले लेते हैं, वहीं बॉलीवुड की एक और जोड़ी अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भी अक्सर इसी के चलते ट्रोल होते रहते हैं। ठीक इसी तरह लोगों ने इरा त्रिवेदी और मधु को खूब ट्रोल किया|
12 जून को रिसेप्शन पार्टी देंगे दोनों
बॉलीवुड प्रोड्यूसर मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन 10 जून को किया गया था, वहीं 11 जून को दोनों ने अपने करीबियों के बीच शादी रचाई और अब 12 जून को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेंगे, जहां बॉलीवुड के तमाम कलाकारों के पहुंचने की उम्मीद है।
इस एक्ट्रेस संग मधु मंटेना ने की थी पहली शादी
बॉलीवुड प्रोड्यूसर मधु मंटेना की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से शादी रचाई थी। मधु मंटेना और मसाबा गुप्ता ने साल 2015 में शादी की थी, हालांकि इनकी शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई, फिर साल 2019 में दोनों के तलाक ले लिया। तलाक के बाद मसाबा गुप्ता ने कुछ समय पहले ही सत्यदीप मिश्रा से दूसरी शादी की, वहीं अब जाकर मधु मंटेना ने भी इरा त्रिवेदी संग शादी कर ली है।