Pushpa 2 Angaaron Song: पुष्पा 2 का कपल सॉग अंगारो हुआ रिलीज, पुष्पा व श्रीवल्ली की जोड़ी छाई
Pushpa 2 Angaaron Song Review: अल्लू अर्जुन व रश्मिका मंधाना की फिल्म Pushpa 2 The Rule का आज दूसरा Couple Song रिलीज कर दिया गया है, गाना आते ही छा गया।;
Pushpa 2 The Couple Song Angaaron Out: पुष्पा 2: द रूल बंगाली में भी रिलीज होने वाली पहली पैन-इंडिया फिल्म होगी। इसलिए यह बहुप्रतीक्षित सीक्वल भारत में छह अलग-अलग भाषाओं - तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली - में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर फैन्स के मन में उत्साह है। 1 मई को फिल्म पुष्पा 2 ( Pushpa 2 Single Song)का पहला गाना 'पुष्पा पुष्पा' रिलीज हुआ ये Lyrical गाना है. और जैसा कि उम्मीद थी कि ये रिलीज होते ही ट्रेंडिंग में आ जाएगा हुआ भी वैसा ही,अब फिल्म पुष्पा 2 द रूल का दूसरा गाना अंगारो (Pushpa 2 The Rule Angaaron Song) रिलीज कर दिया गया है।
पुष्पा 2 द रूल का दूसरा गाना (Pushpa 2 The Rule Pushpa 2 Angaaron Song Review)-
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का Pushpa 2 The Rule दूसरा गाना Angaaron आज रिलीज कर दिया गया है। Angaaron Song रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। जिसमें रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन साथ में रोमांस करते हुए नजर आए हैं। यह एक कैची ट्रैक गाना है। इस गाने को सुनने के बाद आप खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे। पुष्पा 2: द रूल के पहले गाने Pushpa Pushpa की ही तरह Pushpa 2 The Couple Song भी देवी श्री प्रसाद द्वारा रचित हैं। और इसका हिंदी वर्जन श्रेया घोषाल (Angaaro Song Shreya Goshal) ने गाया है। पुष्पा 2 का दूसरा कपल सॉग 6 भाषाओं में रिलीज किया गया है। हिंदी में Angaaron Song, तेलुगु में Sooseki Song, तमिल में Soodaana Song, कन्नड में Nodoka Song, मलयालम में Kandaalo Song और बंगाली में Aanguner Song के नाम से रिलीज किया गया है।
पुष्पा 2 द कपल सॉग अंगारो लिरिक्स (Pushpa 2 Angaaron Lyrics In Hindi)-
पुष्पा 2 द रूल का कपल सॉग (Pushpa 2 The Couple Song) अंगारो जिसको श्रेया घोषाल ने गाया है। रिलीज कर दिया गया है। जिसके बोल कुछ इस प्रकार हैं।
पत्थर है वो, मुझे रोक टोक कहते हैं पर मोम-सा है मेरा जानू
नस्तर है वो यहीं दूर दूर गुंजे फितूर पर बादशाह है मेरा जानू
कड़वी है बोली दिल है रंगोली, इसमें पत्थर क्यों देखते हैं
मुझे तो दिखता हैं, उसमें कोई सनम
अंगारो का अंबर-सा लगता है मेरा सामी
पुष्पा 2 द रूल कब रिलीज होगी (Pushpa 2 The Rule Release Date)
अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 The Rule को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी हैं और ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यानि 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है।