Pushpa 2 Item Song Out: पुष्पा 2 का आइटम नंबर Kissik रिलीज, छा गईं श्री लीला

Pushpa 2 Item Song Kissik Out: ट्रेलर के बाद मेकर्स ने आज पुष्पा 2 का पहला गाना Kissik जारी कर दिया है, जो रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-24 20:06 IST

Pushpa 2 Item Song Kissik Out

Pushpa 2 Item Song Kissik: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अपनी आने वाली मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा 2 के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 17 नवंबर को Pushpa 2 का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसे बहुत ही जबरदस्त रिस्पांस मिला, यहां तक कि अभी भी ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। अब ट्रेलर के बाद मेकर्स ने आज पुष्पा 2 का पहला गाना Kissik जारी कर दिया है, जो रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है।

पुष्पा 2 आइटम नंबर Kissik रिलीज (Pushpa 2 Item Song Kissik Out)

पुष्पा 2 का ट्रेलर सामने आ चुका है, पटना में फिल्म का धांसू ट्रेलर लॉन्च करने के बाद मेकर्स और एक्टर्स अब प्रमोशन में जुट चुके हैं। आज फिल्म की टीम प्रमोशन के सिलसिले में चेन्नई पहुंची हुईं है। इसी बीच 24 नवंबर यानी कि आज पुष्पा 2 का धमाकेदार आइटम नंबर Kissik भी रिलीज कर दिया गया है, जो बहुत ही जबरदस्त है। ये गाना दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है। जी हां! श्री लीला गाने में छा चुकीं हैं, वहीं अल्लू अर्जुन का अंदाज भी कम धमाकेदार नहीं लग रहा है। दोनों की डांस परफॉर्मेंस देख दर्शक सीटियां बजा रहें हैं।

Full View

अल्लू अर्जुन और श्री लीला के गाने ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, दर्शक Kissik गाने की तारीफ करने में जुट चुके हैं। जिस तरह का रिस्पॉन्स गाने को दर्शकों से मिल रहा है, उसे देख कहना गलत नहीं होगा कि ये गाना आने वाले समय में यूट्यूब कर ट्रेंड करेगा ही, साथ ही दर्शक जमकर Reels भी बनाएंगे। पुष्पा के "ऊ अंतवा" गाने की तरह श्री लीला का ये गाना भी ब्लॉकबटर साबित होगा।

पुष्पा 2 कब होगी रिलीज (Pushpa 2 Release Date)

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के रिलीज होने का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, अब तो दर्शकों ने उल्टी गिनती गिनना भी शुरू कर दिया है, सिर्फ दो हफ्तों का समय रह गया। जानकारी के लिए बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म में फहाद फासिल भी मुख्य भूमिका में हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनीं फिल्म 5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Tags:    

Similar News