Pushpa 2 से सेंसर बोर्ड ने कट किए ये सीन्स अब नहीं आएंगे नजर, जानिए कैसी है फिल्म
Pushpa 2 The Rule Review: पुष्पा 2 द रूल इस बार दर्शकों को कितना पसंद आने वाला है और सेंसर बोर्ड ने पुष्पा 2 में कौन-कौन से सीन्स कट किए चलिए जानते हैं;
Pushpa 2 Update: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा जिसके सीक्वल यानि पुष्पा 2 द रूल का दर्शकों को पिछले 2 सालों से इंतजार था। अब जाकर सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। तो वहीं पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) का ट्रेलर पहले ही जारी कर दिया गया था। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। अब जाकर फिल्म के रिलीज होने में एक हफ्ते का समय बचा हुआ है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने सेंसर प्रक्रिया भी पुरी कर ली है। डायेरक्टर सुकुमार ने रिलीज से ठीक पहले फिल्म की फाइनलड एडिटिंग पूरी की इसके बाद फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को सौंपा गया है। चलिए जानते हैं फिल्म से कौन-कौन से सीन्स सेंसर बोर्ड द्वारा कट कर दिए गए हैं।
पुष्पा 2 द रूल से कट हुए ये सीन्स (Pushpa 2 The Rule Cut Scenes)-
पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) 28 नवंबर 2024 को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म के ओरिजनल तेलुगु वर्जन को मंजूरी दे दी है। लेकिन सीबीएफसी की जांच समिति ने कुछ कट्स की मांग की है। सीबीएफसी ने निर्माताओं से तीन जगहों पर प्रयोग किए गए अभ्रद भाषा को हटाने के लिए कहा है। इसी तरह डेंगुड्डी और वेंकटेश्वर शब्दों को हटाने को कहा गया है। दूसरे दृश्य में हीरो एक व्यक्ति का कटा हुआ हाथ पकड़े हुए दिखाई देता है। यहाँ सीबीएफसी ने निर्माताओं से हीरों पर जूम करने को कहा ताकि स्क्रीन पर हिंसक ना दिखाई दे।
ये बदलाव किए जाने के बाद Pushpa 2 The Rule निर्माताओं को यू/एक सर्टिफिकेट सौंप दिया गया। सेंसर सर्टिफिकेट पर बताई गई फिल्म की अवधि 200.38 मिनट है। यानी अल्लू अर्जुन स्टारर 3 घंटे 20 मिनट और 38 सेकंड लंबी है। जबकि इसका पहला पार्ट Pushpa The Rise (2021) का रन टाइम 179 मिनट था।
पुष्पा 2 द रूल रिव्यू (Pushpa 2 The Rule Review In Hindi)-
पुष्पा 2 द रूल अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लगता है कि इस बार Pushpa 2 में दर्शकों को पहले की तुलना में ज्यादा एक्शन सीन्स देखने को मिलने वाला है। तो वहीं इस बार Pushpa 2 में पुष्पा का साम्राज्य और अधिक बढ़ जाएगा। इसके साथ ही पुष्पा को नई मुसीबतों और दुश्मनों का सामना करना पड़ेगा। तो वहीं श्रीवल्ली के जान पर भी खतरा मंडरा रहा है। पुष्पा के दोनों भाई इस बार खुद पुष्पा के दुश्मन बने हुए नजर आएंगे। तो वहीं पुष्पा 2 द रूल में इस बार दर्शकों को क्या नया देखने को मिलेगा, इसके लिए 5 दिसंबर 2024 तक का इंतजार करना पड़ेगा।