मुंबई: सब जानते हैं कि बॉलीवुड में दबंग सलमान खान का नाम आते ही लोग कभी-कभी कतराने लगते हैं। कोई भी सलमान के अगेंस्ट जाने की नहीं सोचता है। हाल ही में अरिजीत सिंह ने काफी पुरानी गलती को लेकर सलमान खान से ऐसी माफी मांगी शायद ही किसी और ने मांगी होगी। फेसबुक पर सबके सामने अपने लाखों, करोड़ों फैंस को दिखाते हुए अरिजीत सिंह में सबके सामने माफ़ी मांगने की हिम्मत की।
नहीं दी सलमान ने माफ़ी
-इतनी माफी मांगने के बावजूद सलमान खान ने अरिजीत सिंह को माफ नहीं किया है।
-सुल्तान का एल्बम रिलीज हो चुका है और उसमें अरिजीत सिंह का कोई गाना नहीं है।
-फिल्म में अब वह गाना आप राहत फतेह अली खान की आवाज में लोग सुन रहे हैं।
क्या कहना है राहत फतेह अली खान का
-ताजा खबर आई है कि जग घुमया गाना गाने वाले राहत फतेह अली खान ने भी अब इस मामले में बयान दिया है।
-राहत फतेह अली खान ने साफ साफ कहा है कि मुझे पता ही नहीं था कि जो गाना मैं फिल्म में सलमान खान के लिए गा रहा हूं, उसे पहले भी किसी और सिंगर ने रिकॉर्ड किया है।