राज कुंद्रा होंगे रिहा! आज कस्टडी हो रही खत्म, पोर्नोग्राफी रैकेट से बचने के लिए उठाया ये कदम

Raj kundra pornography case: एक के बाद एक नए खुलासे सामने आ रहे हैं । हाल ही में राज कुंद्रा के ऑफिस से खुफिया अलमारी का पता लगा । जिसमे कई ऐसे कागजात निकलने जो राज कुंद्रा के खिलाफ इस केस में इस्तेमाल किए जा सकते है ।

Newstrack :  Network
Published By :  Monika
Update:2021-07-27 08:45 IST

राज कुंद्रा (फोटो : सोशल मीडिया )

Raj kundra pornography case:  पोर्नोग्राफी केस (pornography case) में बुरी तरह फंसे शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty ) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें धीरे-धीरे और बढ़ती ही जा रही है । एक के बाद एक नए खुलासे सामने आ रहे हैं । हाल ही में राज कुंद्रा के ऑफिस से खुफिया अलमारी का पता लगा । जिसमे कई ऐसे कागजात निकले जो राज कुंद्रा के खिलाफ इस केस में इस्तेमाल किए जा सकते है । इसके अलावा एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) को भी समन भेजा गया है । उसने भी इस मामले में क्राइम ब्रांच पूछताछ करने वाली है ।

दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच बारीकी से जांच में जुटी हुई हैं । जिसमे एक और बड़ा खुलासा सामने आया है । जब ये केस पहली बार लोगों के सामने आया था, तक ही राज कुंद्रा सतर्क हो गए थे । इसी साल फ़रवरी 2021 में पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा का नाम पहली बार सामने आया । पुलिस का कहना है कि पोर्नोग्राफी रैकेट का जब पर्दाफाश हुआ तब राज कुंद्रा ने पुराना फोन बदल नया फोन ले लिया था (change mobile phone) । राज कुंद्रा जब अरेस्ट हुए, तब ये बात लोगों के सामने आई ।

पुलिस कस्टडी की अवधी आज खत्म

बता दें, राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने गिरफ्तार किया । 27 जुलाई यानी आज राज कुंद्रा की कस्टडी खत्म होने वाली है । खबरों की माने तो राज कुंद्रा और उनके आइटी प्रमुख रयान की कस्टडी को और आगे बढ़ाया जा सकता है । 19 जुलाई की रात राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग अलग प्लेटफार्म पर रिलीज करने का बड़ा आरोप लगा जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया । आज का दिन राज कुंद्रा के लिए अहम हो सकता है । आज मुंबई हाई कोर्ट राज कुंद्रा की याचिका पर सुनवाई करेगा और आज ही के दिन पुलिस कस्टडी की अवधी खत्म हो रही है ।

शिल्पा से हुई थी 6 घंटे पूछताछ 

20 जुलाई को जब राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया गया था, तब उन्हें 23 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा गया । लेकिन उसके बाद उसे बढ़कर 27 जुलाई कर दिया गया । इस दौरान एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से भी क्राइम ब्रांच ने इस मामले पर पूछताछ की । करीब 6 घंटों तक ये पूछताछ चली थी । इस दौरान राज कुंद्रा भी वहा मौजूद थे । पूछताछ में शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा का बचाव करती नज़र आई थी । 

Tags:    

Similar News