राखी सावंत के एक्स हस्बैंड ने दी राखी को धमकी,कहा आपकी बैंड बजा दूंगा

राखी सावंत के एक्स हस्बैंड ने उन्हें धमकी देते हुए कहा की वो राखी की बैंड बजा देंगे, राखी ने भी दिया करारा जवाब

Newstrack :  Network
Update:2022-03-02 19:33 IST

Rakhi Sawant husband(फोटो सांभर-सोशल मीडिया)


Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) आजकल अपने एक्स हस्बैंड रितेश सिंह(Ritesh Singh) को लेकर सुर्ख़ियों में हैं।

राखी अपने एक्स हस्बैंड रितेश को लेकर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहतीं है।वहीँ इस बार रितेश(Rakhi Sawant Ex Husband) ने भी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख दिया जिसको लेकर तहलका मच गया है।

जब राखी ने कहा "बेवफा तेरा मासूम चेहरा"

राखी सावंत को वैसे भी सुर्ख़ियों में रहना काफी पसंद रहता है फिर चाहे वजह कुछ भी हो। कुछ दिन पहले ही उन्होंने रितेश की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमे राखी ने बेवफा तेरा मासूम चेहरा गाना भी बैकग्राउंड में लगा रखा था। जिसको लेकर रितेश काफी भड़क गए थे।और अब रितेश ने कुछ ऐसा बोल दिया है जिसके बाद राखी तिलमिला उठीं।

बता दें कि बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उनके एक्स हस्बैंड एक दूसरे से अलग हो चुके हैं लेकिन फिर भी एक दूसरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं। दरअसल, रितेश (Ritesh Singh) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राखी सावंत की एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा 'राखी जी सिंपल सजेशन है।प्लीज आप विश करो कि किसी गेम शो में आप मेरे सामने ना आओ, वरना आपकी ऐसी बैंड बजेगी कि आप दोबारा किसी शो में नहीं जाओगी। आपको 'बिग बॉस 15' के एक वाइल्ड कार्ड का क्या हाल किया था याद होगा। इसलिए चिल करिए'।

रितेश हैं राखी से नाराज़

बिग बॉस में भी दोनों का आमना सामना काफी दिलचस्प था,रितेश का राखी के साथ बर्ताव सलमान को पसंद नहीं आया था जिसके चलते उन्हें सलमान से फटकार भी लगी थी। लेकिन इन सब के बावजूद भी रितेश राखी को जवाब देने का कोई मौका नहीं छोड़ते और अब रितेश के इस पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि वह राखी सावंत से बेहद नाराज हैं।

राखी ने दिया जवाब

रितेश की धमकी के बाद राखी ने भी उन्हें जवाब दिया और उनसे ड्रामा बंद करने को कहा। राखी के इस कमेंट पर पलटवार करते हुए रितेश ने उन्हें उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करने से मना किया है। जानकारी के लिए बता दें कि रितेश का यह बयान राखी की उन बातों के बाद आया जब वह हाल ही में एक जिम के बाहर स्पॉट हुईं और पैपराजी ने उनसे उनके एक्स हसबैंड व 'लॉक-अप' (Lock-upp) शो के बारे में पूछा था।

इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'वो कहता है कि मैं अपना बिजनेस छोड़कर नहीं जाऊंगा। बिग बॉस में उसको इतना ऑफर किया गया मेरी बैंड बजाने के लिए...अरे मेरा ऐक्स हसबैंड हो या टैक्स हसबैंड, कोई मेरी बैंड नहीं बजा सकता। मैं अपनी बैंड खुद ही बजा सकती हूं.' बता दें कि राखी सावंत ने 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के दौरान ही देशभर को अपने पति से मिलवाया था। हालांकि शो से बाहर होने के बाद ही कपल ने तलाक का फैसला ले लिया।

बहरहाल राखी हमेशा से किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बानी रहती हैं अब राखी और उनके एक्स हस्बैंड की ये सोशल मीडिया की जंग किस ओर जाती है ये देखने की बात है। श्वेता श्रीवास्तव

02.03.2022

Tags:    

Similar News