Rakhi Sawant Video: राखी सावंत करने जा रहीं शादी, पाकिस्तानी है दूल्हा

Rakhi Sawant Viral Video: राखी सावंत ने कहा कि वे शादी करने जा रहीं हैं और वो भी एक पाकिस्तानी से।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-23 10:42 IST

Rakhi Sawant Viral Video

Rakhi Sawant Viral Video: मनोरंजन दुनिया की ड्रामा क्वीन कहलाने वालीं राखी सावंत इन दिनों लाइमलाइट से दूर हैं, एक समय था जब वे आए दिन ऐसी हरकतें किया करतीं थीं कि उनके हजारों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ करते थे, लेकिन इस समय राखी सावंत दुबई में हैं, जिस वजह से वे लाइमलाइट में नहीं आ रहीं हैं, हालांकि सोशल मीडिया पर वे कुछ ऐसे पोस्ट शेयर कर देती हैं, जिसकी वजह से उनकी थोड़ी बहुत चर्चा हो ही जाती है, वहीं अब राखी सावंत ने कहा कि वे शादी करने जा रहीं हैं और वो भी एक पाकिस्तानी से।

राखी सावंत करने जा रहीं शादी (Rakhi Sawant Viral Video)

अपने अजीबों गरीब हरकतों से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वालीं राखी सावंत का एक नया वीडियो सामने आ गया है, जी हां! राखी सावंत अपने उस वीडियो में शादी के बारे में बात कर रहीं हैं। राखी सावंत वीडियो में कह रहीं हैं, "मोदी जी मैं बहुत अपसेट हूं, मोदी जी फटाफट इंडिया में टिक टॉक स्टार्ट करो, पूरी दुनिया टिकटॉक पर कमा रही है, आप जल्दी से टिकटॉक इंडिया में स्टार्ट करो, वरना मैं पाकिस्तान चली जाऊंगी।"

Full View

राखी सावंत ने आगे कहा, "मैं पाकिस्तान में बस जाऊंगी, ये देखो मैं एयरपोर्ट पर हूं, मैं पाकिस्तान जा रहीं हूं, वहां किसी पाकिस्तानी से शादी करूंगी और वहीं बस जाऊंगी। हलुआ पूड़ी खाऊंगी और पाकिस्तान में बस जाऊंगी। मोदी जी मैं कह रहीं हूं कि आप इंडिया में फटाफट टिक टॉक स्टार्ट करो, वरना मैं पाकिस्तान चली जाऊंगी।" राखी सावंत ने मोदी जी से इंडिया में टिकटॉक शुरू करने की अपील की है, ताकि वे इंडिया आ सकें, क्योंकि इंडिया में टिकटॉक बन कर दिया गया है।

यूजर्स दे रहें मजेदार रिएक्शन (Rakhi Sawant Latest Video)

राखी सावंत के इस वीडियो पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है, किसी ने कहा कि तुम अभी वहीं पाकिस्तान चली जाओ, वहीं किसी ने कहा नहीं ऐसा मत करना, राखी के पाकिस्तानी फैन कमेंट कर कह रहें हैं कि वे उनका इंतजार कर रहें हैं। इसी तरह राखी सावंत के इस वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहें हैं।

Tags:    

Similar News