Raksha Bandhan 2022: बॉलीवुड में मौजूद हैं हर मौके के लिए खास नगमे, जानिए गाने जो आपकी राखी प्लेलिस्ट में होने चाहिए

Raksha Bandhan 2022: बॉलीवुड में हर मौके के लिए एक गाना होता है, और जब भाई और बहन के बंधन की बात आती है, तो हम उन सदाबहार गानों को कैसे भूल सकते हैं जो इस साल आपकी प्लेलिस्ट में होने चाहिए।

Update: 2022-08-12 08:55 GMT

Raksha Bandhan 2022 (Image Credit-Social Media)

Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन का खास त्योहार आ गया है। ये दिन भाई-बहनों द्वारा शेयर किए जाने वाले सबसे पवित्र और सबसे प्यारे बंधन का जश्न मनाने के लिए है। बॉलीवुड की कई फिल्में इस रिश्ते के असली सार को पर्दे पर उतारने में कामयाब रही हैं। भाइयों और बहनों के बीच होने वाली मीठी नोकझोक को दिखाने से लेकर उनके प्रति प्यार को दर्शाने तक सबकुछ बॉलीवुड की फिल्मों में बयां किया गया है।

पूरे भारत में, रक्षा बंधन को उत्साह, जोश और ढेर सारी मिठाइयों के साथ मनाया जाता है। और जैसा कि कहा गया है, कोई भी उत्सव संगीत के बिना पूरा नहीं होता है। बॉलीवुड में हर मौके के लिए एक गाना मौजूद है, और जब भाई और बहन के बंधन की बात आती है, तो हम उन सदाबहार गानों को कैसे भूल सकते हैं जो इस साल आपकी प्लेलिस्ट में होने चाहिए।

बहना ने भाई की कलाई से (Behna Ne Bhai Ki Kalai Se)

Full View

धागे से बंधन (Dhaagon se Baandhaa) 

Full View

फूल का तारों का (Phoolon Ka Taron Ka)

Full View

इसे समझो ना रेशम का तार (Isse Samjho Na Resham Ka Taar)

Full View

हम बहनों के लिए (Hum Behanon Ke Liye)

Full View

ये राखी बंधन है ऐसा (Yeh Rakhi Bandhan Hai Aisa)

Full View

चंदा रे मेरे भैया से कहना (Chanda Re mere Bhaiya Se Kahna)

Full View

मेरे भैया मेरे चंदा (Mere Bhaiyaa Mere Chanda)

Full View

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना (Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko)

Full View

राखी धागों का (Rakhi Dhagon Ka)

Full View

उम्मीद करते हैं आपको ये सभी गाने खूब पसंद आये होंगे। आप भी इन्हे अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करिये और सुनिए इन सदाबहार गानों को। आप सभी को हमारी पूरी न्यूज़ट्रैक की टीम की तरफ से रक्षाबंधन के प्यारे से त्यौहार ही ढेरों बधाइयाँ। 

Tags:    

Similar News