Raksha Bandhan Film Review: अक्षय की रक्षाबंधन हुई रिलीज, इमोशंस और मेलोड्रामा के साथ आपका मनोरंजन करेगी फिल्म
Raksha Bandhan Film Review: अगर आप भी अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले इस रिव्यु को पढ़ लीजिये जिससे आपको ये पता चल जायेगा कि ये फिल्म आपके इंटरेस्ट की है या नहीं?;
Raksha Bandhan Film Review: अगर आप भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले इस रिव्यु को पढ़ लीजिये जिससे आपको ये पता चल जायेगा कि ये फिल्म आपके इंटरेस्ट की है या नहीं? अक्षय कुमार अपनी फिल्म रक्षाबंधन के साथ तैयार हैं और ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी है। फिल्म कई सारे इमोशंस और मेलोड्रामा के साथ आपका मनोरंजन करेगी। साथ ही आज रक्षाबंधन के ख़ास मौके पर भाई बहनों के लिए ये एक अच्छी ट्रीट भी साबित हो सकती है। चलिए जानते हैं फिल्म के बारे में और नज़दीक से।
रक्षाबंधन के प्यारे त्यौहार को और भाई बहन की बॉन्डिंग को नज़दीक से जानने के लिए अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म में कॉमेडी, मेलोड्रामा, इमोशन का भरपूर तड़का आपको देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं क्या क्या खास है अक्षय कुमार और भूमि भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म रक्षाबंधन में।
फिल्म रक्षाबंधन की कहानी
ये कहानी है लाला केदारनाथ (अक्षय कुमार) और उसकी चार बहनों की। जिसकी गोलगप्पों व चाट की दुकान दिल्ली की चांदनी चौक में है और उसकी दूकान काफी मशहूर है। चाट या गोलगप्पे के स्वाद को लेकर नहीं बल्कि पूरे शहर में चर्चा है कि उसकी दूकान के गोलगप्पे और चाट खाने से प्रेगनेंट महिलाएं लड़के को जन्म देतीं हैं। वहीँ लाला अपनी चार बहनों की शादी करने के लिए पैसों का इंतज़ाम करने में भी जुटा है। उसकी माँ ने मरते वक़्त उससे ये वादा लिया था कि वो अपनी बहनों की शादी करने के बाद ही खुद शादी करेगा। वहीँ लाला की गर्लफ्रेंड है सपना (भूमि पेडनेकर) जिससे वो शादी करना चाहता है लेकिन अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए ऐसा नहीं कर पता है। एक मिडल क्लास फॅमिली में रहते हुए चार बहनों की शादी और दहेज़ का खर्च उसके और सपना के रिश्तों को भी तोड़ देता है। वहीँ लाला अपनी सबसे बड़ी बहन गायत्री (सादिया खातीब) की शादी तय करने में कामयाब हो जाता है। लेकिन इसके बाद भी उसकी तीन बहनों की शादी अभी बाकि है अब क्या लाला अपनी इन तीन बहनों की शादी कर पता है और खुद की शादी करता है या नहीं ये देखने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।
फिल्म का बेहतरीन डायरेक्शन
फिल्म में हर एक छोटी से छोटी चीज़ का भी खास ध्यान रखा गया है। साथ ही फिल्म का डायरेक्शन काफी बेहतरीन है। इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। जिन्होंने कई महिला प्रधान फिल्में जैसे तनु वेड्स मनु,रांझणा और गुडलक जेरी जैसे फिल्मों को डायरेक्ट किया है। लेकिन इस बार अपने जॉनर से हटकर उन्होंने एक मिडिल क्लास मेलोड्रामा फिल्म को काफी उम्दा तरीके से डायरेक्ट किया है।