Game Changer Teaser: राम चरण की गेम चेंजर का टीजर, जानिए कब होगा रिलीज
Game Changer Teaser Release Date: मेकर्स ने खुद ऑफिशियल तौर पर गेम चेंजर के टीजर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, चलिए फिर आपको भी बताते हैं।;
Game Changer Teaser Release Date: साउथ सुपरस्टार राम चरण अपनी आने वाली फिल्म "गेम चेंजर" को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं। राम चरण की इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, वहीं इसी बीच अब यह जानकारी सामने आ चुकी है कि राम चरण की आने वाली फिल्म "गेम चेंजर" का टीजर कब दर्शकों के सामने आएगा। मेकर्स ने खुद ऑफिशियल तौर पर गेम चेंजर के टीजर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, चलिए फिर आपको भी बताते हैं।
गेम चेंजर का टीजर (Game Changer Teaser Release Date)
राम चरण की गेम चेंजर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। जिस तरह से इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है, उसी से यह साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने वाले है। बता दें कि मेकर्स ने आज फिल्म का नया पोस्टर जारी कर गेम चेंजर के टीजर रिलीज डेट की जानकारी दी। राम चरण की गेम चेंजर का टीजर 9 नवंबर को लॉन्च किया जायेगा। जी हां! गेम चेंजर के टीजर लॉन्च के लिए लखनऊ में एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया है, जहां फिल्म की पूरी टीम मौजूद रहेगी।
गेम चेंजर रिलीज डेट (Game Changer Release Date)
राम चरण की गेम चेंजर की पहली झलक दर्शकों को 9 नवंबर को देखने को मिलेगी। फिल्म के गाने पहले ही दर्शकों के बीच धमाल मचा रहें हैं और अब टीजर भी कुछ दिनों में सामने आने ही वाला है। गेम चेंजर फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी, अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या, श्रीकांत, सुनील और नवीन चंद्रा जैसे शानदार कलाकार हैं। शंकर शनमुगम द्वारा फिल्म को निर्देशित किया गया है। राम चरण और कियारा आडवाणी इस फिल्म में पहली बार एक साथ रोमांस करते दिखाई देंगी। वहीं "RRR" के बाद राम चरण की यह पहली फिल्म है, जिस वजह से दर्शक इस फिल्म के लिए और अधिक उत्साहित है। बता दें कि ये फिल्म10 जनवरी, 2025 को तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषाओं में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।