इंडस्ट्री में हड़कंप: एक्टर के समर्थकों ने किया राम गोपाल वर्मा के ऑफिस पर हमला
खबर है कि फेमस डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण के समर्थकों ने हल्ला बोला दिया। उन्होंने राम गोपाल वर्मा के ऑफिस को नुकसान पहुंचाया है, जमकर पत्थरबाजी की। इस घटना के बाद राम गोपाल वर्मा ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है।
मुंबई: खबर है कि फेमस डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण के समर्थकों ने हल्ला बोला दिया। उन्होंने राम गोपाल वर्मा के ऑफिस को नुकसान पहुंचाया है, जमकर पत्थरबाजी की। इस घटना के बाद राम गोपाल वर्मा ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।
यह पढ़ें...पायलट खेमे को लग सकता है बड़ा झटका, ये बड़ा दांव चलने की तैयारी में गहलोत
राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट के जरिए लोगों के साथ शेयर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पवन कल्याण के फैंस का दावा है कि जनसेना के कार्यकर्ताओं ने मेरे ऑफिस पर हल्ला बोल दिया है और पुलिस ने गार्ड को अरेस्ट कर लिया है और उन्हें लॉकअप में बंद कर दिया है। मैं उन लोगों को मुझे और पब्लिसिटी और ताकत देने के लिए उन्हें प्यार देना चाहता हूं।'
�
राम गोपाल वर्मा की शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इस घटना का कारण राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'पावर स्टार' को बताया जा रहा है। लोगों को आरोप लगाया है कि इस फिल्म में पवन कल्याण के किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है और ये फिल्म पवन कल्याण की जिंदगी पर आधारित है।
यह पढ़ें...फैंस की उड़ा दी है नींद, सपना चौधरी के मांग का सिंदूर, जानें सच
�
डायरेक्टर ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'ओयू जेएसी के लिए तेलंगाना राज्य के निर्माण सहित कई महान चीजों में उनकी उपलब्धियों के लिए मेरे मन में जबरदस्त सम्मान था लेकिन इन हमलावर जोकरों के साथ उसी संगठन के एक हिस्से का दावा करने से हैरान हूं। मुझे आशा है कि ओयू जेएसी स्पष्ट करेगा कि क्या ये बेवकूफ हैं?'
काम की बात करें तो राम गोपाल वर्मा की आखिरी फिल्म साल 2017 में आई थी। उन्होंने लॉकडाउन के दौर में भी कई वेब सीरीज पर काम किया है।