Rashmika Mandanna एक बार फिर हुई Deepfake का शिकार, सामने आया उनका वीडियो
Rashmika Mandanna Depfake Video: पुष्पा 2 फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना एक बार फिर से डीपफेक का शिकार हो गई है, वीडियो हुआ वायरल, जानिए मामले की सच्चाई;
Rashmika Mandanna News: साउथ की फेमस एक्ट्रेस व पुष्पा फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना कुछ समय पहले डीपफेक का शिकार हुई थी। जिसके बारे में Rashmika Mandanna ने अपने सोशल मीडिया पर बताया था। तो वहीं इसके बाद रश्मिका मंधाना का साथ बॉलीवुड व साउथ इंस्ड्रटी के स्टार्स ने किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया से Rashmika Mandanna का डीपफेक वीडियो हटाया गया। और इसके बाद उस आरोपी को भी पकड़ा गया। इस मामले में Rashmika Mandanna को दिल्ली पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था। रश्मिका मंधाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाला लड़का रश्मिका मंधाना का ही एक सफिरा फैन था। जो फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो (Rashmika Mandanna Deepfake Video) बनाया था। इस मामले के शांत होते ही एक बार फिर से रश्मिका मंदाना डीपफेक का शिकार हुई हैं। जानिए पूरा मामला
रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो फिर हुआ वायरल (Rashmika Mandanna Deepfake Video News)-
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का एक और डीपफेक का शिकार हो गई है। लिफ्ट वाली लड़की के बाद अब रश्मिका मंदाना का एक और डीफफेक वीडियो वायरल हुआ है। रश्मिका मंदाना के दूसरे डीपफेक वीडियों (Rashmika Mandanna Deepfake Video) में एक लड़की झरने के नीचे लाल रंग की बिकिनी पहनकर खड़ी हुई है। और पोज देते हुए वीडियो सामने आया है। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये एक्ट्रेस ही हैं। जबकि ये सच नहीं, उनका चेहरा किसी और दूसरी महिला के वीडियो में फिर से मॉर्क किया गया है।
बता दे कि रश्मिका मंदाना का दूसरा डीपफेक वीडियो जिसमें रश्मिका मंदाना का चेहरा इंस्टाग्राम हैंडल @onlybikinimodel पर मौजूद एक वीडियो से मॉर्फ किया गया है। ये किसी मॉडल का वीडियो था। जिससे छेड़छाड़ कि गई है। 19 अप्रैल 2024 को शेयर किए गए इस वीडियों में मॉडल विलारियल थीं। जिनके चेहरे पर एक्ट्रेस का चेहरा लगा दिया गया है।