इन दोनों एक्ट्रेस के बीच चल रहा है कोल्डवार, अॉन-ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग है खराब

Update:2017-02-14 11:34 IST

मुंबई: चाहे बड़ा पर्दा हो या छोटा पर्दा स्टार्स के बीच कैट फाइट होना नॉर्मल बात है। पर्दे पर केमेस्ट्री कैसी भी हो, कैमरा अॉन-ऑफ होते ही स्टार्स का रवैया कुछ और ही होता है। एेसा ही कुछ देखने को मिला है सीरियल संतोषी मां के सेट पर। एक्ट्रेस रतन राजपूत और देबिना बनर्जी सीरियल संतोषी मां में लीड रोल में हैं। ऐसा लगता है कि उनका रिश्ता आगे तक नहीं निभने वाला। दोनों के बीच जिस तरह ऑनस्क्रीन भिड़ंत चल रही है, ठीक वैसी ही हालत सेट के बाहर है। दोनों का ही ट्रैक शो पर चल रहा हैं, लेकिन आश्चर्य की बात है कि इसके बावजूद दोनों के बीच बॉन्डिंग नहीं है।

रतन और देबिना को हर दिन का रोल खास है। उन्हें लगता है कि उनके रोल को काटा गया है और दूसरे को अधिक ऑन-स्क्रीन टाइम और डॉयलॉग बोलने को मिल रहे हैं। यह उनके बीच शीतयुद्ध का काम कर रहा है। खैर जहां तक शूटिंग की बात है, इससे कोई दिक्कत नहीं है।

Tags:    

Similar News