टेलीविजन रियलिटी शो '10 का दम' के नए सीजन की मेजबानी करेंगे सलमान

रियलिटी टेलीविजन शो '10 का दम' के नए सीजन के साथ सलमान खान बहुत जल्द वापसी करेंगे। सोनी एंटरटेनमेंट के कार्यकारी उपाध्यक्ष और बिजनेस हेड दानिश खान ने बताया, "10 का दम की जल्द वापसी होगी।";

Update:2017-11-17 11:16 IST

मुंबई: रियलिटी टेलीविजन शो '10 का दम' के नए सीजन के साथ सलमान खान बहुत जल्द वापसी करेंगे। सोनी एंटरटेनमेंट के कार्यकारी उपाध्यक्ष और बिजनेस हेड दानिश खान ने बताया, "10 का दम की जल्द वापसी होगी।"

यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने सलमान पर उठाई उंगली, बिग बॉस पर भी साधा निशाना

उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि 'दबंग' स्टार शो के तीसरे सत्र की मेजबानी करेंगे।

यह भी पढ़ें:सियासत: सलमान खान करेंगे हिमाचल प्रदेश में भाजपा का प्रचार

दानिश खान ने कहा, "हमारा मानना है कि 'दस का दम' अब तक का सबसे बड़ा इंटरैक्टिव शो होगा।"

यह भी पढ़ें: अरबाज ने खोल दिया ‘दबंग 3’ का यह राज, कहीं सलमान खान ना हो जाएं नाराज

उन्होंने कहा कि होस्ट के बारे में 'आधिकारिक' घोषणा एक महीने के भीतर होगी।

यह भी पढ़ें: सलमान के बॉडीगार्ड शेरा के खिलाफ FIR दर्ज, एक महिला ने गैंगरेप का लगाया आरोप

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News