ऋषि कपूर ने संजीव कुमार को किया याद, लिखा- धन्यवाद हरि भाई, हमें आपकी फिल्में बेहद पसंद हैं

Update: 2017-07-09 12:39 GMT
ऋषि कपूर ने संजीव कुमार को किया याद, लिखा- धन्यवाद हरि भाई, हमें आपकी फिल्में बेहद पसंद हैं

मुंबई: फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने दिवंगत अभिनेता संजीव कुमार को उनकी 79वीं जयंती पर याद किया। ऋषि ने रविवार (9 जुलाई) को ट्विटर पर संजीव कुमार के साथ अपनी एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर साझा की।



तस्वीर के साथ कैप्शन में ऋषि ने लिखा, 'महान प्रतिभा..संजीव कुमार आज 79 साल के हो गए होते। उनके साथ एक फिल्म की थी, जो कभी रिलीज नहीं हो सकी। धन्यवाद हरि भाई, हमें आपकी फिल्में बेहद पसंद हैं।'

ऋषि की आगामी फिल्म '102 नॉट आउट'

बता दें, कि ऋषि कपूर अपनी अगली फिल्म '102 नॉट आउट' में अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं। वह फिल्म में 75 वर्षीय शख्स की भूमिका में हैं, जबकि बच्चन 102 वर्षीय पिता के किरदार में हैं।

Tags:    

Similar News