40 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर
नसीब,कभी कभी और अमर अकबर एंथोनी के बाद शताब्दी के महानायक अमिताभ बच्चन और चाकलेटी हीरो रहे रिषि कपूर एक बार फिर साथ आ रहे हैं।;
मुंबई: नसीब,कभी कभी और अमर अकबर एंथोनी के बाद शताब्दी के महानायक अमिताभ बच्चन और चाकलेटी हीरो रहे ऋषि कपूर एक बार फिर साथ आ रहे हैं। दोनों करीब 40 साल बाद एक साथ काम करेंगे। हालांकि अभी इस बारे में अधिक खुलासा नहीं किया गया है।
ऋषि कपूर ने ट्वीट कर अमिताभ बच्चन की एक फोटो साझा की और एक साथ काम करने की जानकारी दी । ऋषि कपूर पिछले साल कपूर एंड संस में नजर आए थे । उन्होंने टिव्ट में लिखा "हमेशा कि तरह उनके साथ काम करना खुशी और सम्मान की बात। टीम के साथ स्क्रिप्ट पढ़नी शुरू कर दी है। अन्य जानकारियों के लिए इंतजार कीजिए।"
फिलहाल, अमिताभ की फिल्म 'सरकार 3' रिलीज के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया है। वो अमिताळा को लेकर सरकार और सरकार 2 बना चुके हैं । महानायक की एक और फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' भी आने वाली है, जिसमें उनके साथ आमिर खान और फातिमा सना शेख प्रमुख भूमिका में हैं।