Ruslaan Movie Trailer : अबतक की सभी फिल्मों पर भारी पड़ेगी आयुष शर्मा की फिल्म रूसलान

Ruslaan Trailer Release Date: आयुष शर्मा आखिरी बार फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में नजर आए थे, इस फिल्म के बाद अब Aayush Sharma नजर आएंगे एक्शन थ्रिलर फिल्म Ruslaan में......;

Update:2024-03-09 16:57 IST

Ruslaan Movie Trailer Release 

Ruslaan Movie Trailer Release Date: आयुष शर्मा (Aayush Sharma) जोकि सलमान खान (Salman Khan) के बहनोई है। उन्होंने बॉलीवुड में लवयात्री (Loveyatri Movie) फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद आखिरी बार आयुष शर्मा अंतिम: द फाइनल ट्रुथ (Antim The Final Truth) में नजर आएं थे। अब एक बार फिर से आयुष शर्मा बॉक्स ऑफिस पर नजर आएंगे। इस बार आयुष शर्मा अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म Ruslaan की वजह से चर्चा मे है। चलिए आज हम आपको रूसलान मूवी के रिलीज डेट, कास्ट, टीजर व ट्रेलर हर एक चीज के बारे में बताने जा रहे है। 

रूसलान मूवी रिलीज डेट (Ruslaan Movie Release Date)

पिछले साल आयुष शर्मा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। जिसकी वजह से आयुष शर्मा (Aayush Sharma) को अपनी इस अपकमिंग फिल्म Ruslaan से काफी ज्यादा उम्मीद है। बता दे कि आज रूसलान मूवी के मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर साझा किया है। जिसमें उन्होनें फिल्म रूसलान के रिलीज डेट से लेकर हर ट्रेलर रिलीज तक हर एक जानकारी साझा की है। आयुष शर्मा की फिल्म रूसलान 26 अप्रैल 2024 (Ruslaan Movie Kab Release Hogi) को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। 

रूसलान मूवी कास्ट (Cast Of Ruslaan Movie)

आयुष शर्मा की फिल्म रूसलान (Ruslaan Movie) का करण बुटानी ने निर्देशन किया है। तो वहीं आयुष शर्मा, सुश्री मिश्रा और एक्टर जगपति बाबू मुख्य किरदार में नजर आएंगे। 

रूसलान मूवी टीजर (Ruslaan Movie Teaser Release Date)


आयुष शर्मा की फिल्म रूसलान का कुछ समय पहले प्री-टेलर रिलीज हुआ था। जिसमें आयुष शर्मा एक्शन मोड में नजर आएं थे। तो वहीं मेकर्स ने बताया है कि आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की फिल्म रूसलान का ऑफिशियल टीजर 12 मार्च 2024 को रिलीज होगा। 

रूसलान मूवी ट्रेलर कब रिलीज होगा (Ruslaan Movie Trailer Release Date)-

यदि हम आयुष शर्मा की फिल्म रूसलान  (Ruslaan Movie) के ट्रेेलर की बात करे तो आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की फिल्म रूसलान का ट्रेलर कब रिलीज होगा, इसके बारे में अभी किसी प्रकार की जानकारी मेकर्स ने नहीं साझा की है। लेकिन अनुमान लगाए तो फिल्म रूसलान का ट्रेलर अप्रैल के पहले हफ्ते में रिलीज हो सकता है। 

Tags:    

Similar News