'दबंग खान' ने डरकर बदला अपनी इस फिल्म का नाम

Update:2018-09-19 12:50 IST
दबंग खान ने डरकर बदला अपनी इस फिल्म का नाम
  • whatsapp icon

मुंबई: बालीवुड में दंबग कहे जाने वाले सलमान खान करणी सेना की दंबगई के आगे झुक गये। सलमान ने अपने बैनर तले बन रही फिल्म 'लवरात्री' का नाम बदलकर 'लवयात्री' कर दिया है। ये जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी। सलमान इस फिल्म से अपने जीजा आयुष शर्मा को लांच कर रहे है।

दरअसल,फिल्म का टाइटल हिंदूओं के त्योहार नवरात्री से मिलता है,जिसे लेकर कुछ हिंदू संगठनों में काफी नाराजगी है। इनमें करणी सेना भी शामिल है। पिछले साल करणी सेना ने संजय लीला भंसाली पर हमले के साथ-साथ उनकी फिल्म पद्मावती का जमकर विरोध किया था। जिससे उन्हें फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत करना पड़ा था। करणी सेना का कहना था कि भंसाली जानबूझ कर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे है।

इसके अलावा सलमान और फिल्म के मेकर्स पर बिहार के मुज़फ्फरपुर की कोर्ट में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने केस दर्ज कर दिया है। उनका कहना कि इस फिल्म के टाइटल के जरिये नवरात्री त्योहार का मजाक उड़ाया गया है।इन्हीं सब विवादों से बचने के लिए सलमान ने फिल्म का नाम 'लवरात्री' से 'लवयात्री' कर दिया।

Tags:    

Similar News