Salman Khan Bodygurd Shera: शेरा ने दर्ज कराई FIR, बेहद गंभीर है मामला

Salman Khan Bodygurd Shera: सलमान खान के सबसे खास बॉडीगार्ड शेरा ने पुलिस में एक केस दर्ज करवाया है। यह मामला बेहद गंभीर है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-10-22 12:30 IST

Salman Khan Bodygurd Shera (Image Credit: Social Media)

Salman Khan Bodygurd Shera: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ-साथ उनका सबसे खास बॉडीगार्ड शेरा भी काफी चर्चा में रहता है। वहीं, एक बार फिर शेरा खबरों में आ गए हैं। दरअसल, शेरा की मां प्रीतम कौर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है, जिसके बाद शेरा ने सोसायटी मेंबर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत में बताया गया है कि सोसायटी का एक सदस्य जयंतीलाल पटेल उनकी मां को बदनाम कर रहा है और उनके लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शेरा अपने परिवार के साथ मुंबई की मनीष नगर में स्थित बिल्डिंग में करीब 50 सालों से रह रहे हैं। इस सोसायदी में उनकी मां साल 2021 तक अध्यक्ष पद पर थीं और जयंतीलाल सचिव पद पर हैं। दोनों के बीच कुछ अनबन के बाद ये मामला शुरू हुआ है। शेरा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया- ''हम पिछले 50 सालों से आशीष को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में रह रहे हैं। यहां मेरे माता-पिता मेरे बेटे के साथ रहते हैं और मैं पिछले कुछ समय से ओशीवारा में रह रहा हूं।''


शेरा ने आगे बताया- ''मेरी मां इस सोसाइटी की अध्यक्ष थीं और जंयतीलाल सोसाइटी के सचिव हैं। साल 2016 में बिल्डिंग रेनोवेशन का काम चल रहा है, इसके लिए 60 लाख रुपए का बजट था, लेकिन वो कम पड़ा रह गया। जिसके बाद मेरी मां ने 2021 में पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन तभी से जंयतीलाल मेरी मां से चिढ़ा हुआ है और उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने मेरे पिता के सामने सहकारी आवास सोसाइटी की वार्षिक आम बैठक में मेरे मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। जंयतीलाल मेरी मां के साथ गाली-गलौच भी कर चुका है। जिसके बाद अब मैंने धारा 509 और 500 के तहत डीएन नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।''

26 अक्टूबर को दस्तावेज होंगे जमा

इसी के साथ शेरा ने यह भी बताया कि पुलिस ने सोसायटी कमेटी को इस महीने की 26 तारीख को दस्तावेज जमा करने को कहा गया है। शेरा ने बताया- ''एजीएम में उन्होंने एक किताब छापी और मेरी मां पर यह कहकर निशाना साधा कि प्रीतम कौर ने रजिस्ट्रार कार्यालय में जयंतीलाल और सोसायटी के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन ऐसा नहीं था। रजिस्ट्रार कार्यालय ने सोसायटी सचिव को डिबार करने के लिए नोटिस जारी किया और वह नोटिस कार्यालय को वापस लौटा दिया गया। मामला अभी भी संबंधित उच्च अधिकारी के कार्यालय में लंबित है।''



Tags:    

Similar News