Salman Khan: 30 तारीख को सलमान खान पर होगा हमला! फिर मिली धमकी
Salman Khan Death Threat: एक्टर सलमान खान इन दिनों जहां अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में है, तो वहीं एक्टर को मिल रही धमकियों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।;
Salman Khan Death Threat: एक्टर सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जी हां, जहां एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन बिजी हैं, तो वहीं एक बार फिर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। इन धमकियों ने सलमान खान पर खतरा और फैंस की टेंशन दोनों बढ़ा दी है।
फिर मिली सलमान खान को धमकी
दरअसल, 10 अप्रैल 2023 को रात 9 बजे मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक फोन आया था। इस दौरान कॉलर ने कहा कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मारेगा। कॉलर ने अपने आप को रॉकी भाई बताया और कहा कि वह जोधपुर का गौरक्षक है। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है, जब सलमान को धमकी मिली हो। इससे पहले भी एक्टर के साथ ऐसा कई बार हो चुका है।
पहले भी मिल चुकी हैं सलमान को धमकियां
इससे पहले, सलमान खान को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। ये ईमेल 18 मार्च 2023 को आया था, जिसमें यह कहा गया था कि सलमान खान से गोल्डी बरार को बात करनी है। इसके बाद सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर की शिकायत पर 19 मार्च 2023 को मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ IPC की धारा 120 (B), 34 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी थी।
पुलिस ने बढ़ा दी थी सुरक्षा
सलमान की सुरक्षा को लेकर बीते महीने से ही लगातार पुलिस सतर्कता बरत रही है। लॉरेंस बिश्नोई द्वारा धमकी भरे ईमेल के बाद उनके घर 'गैलेग्सी अपार्टमेंट' के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस धमकी को ध्यान में रखते हुए उनके फैंस को भी इन दिनों उनके घर के आसपास खड़े नहीं होने दिया जा रहा है।