सुल्तान के आखिऱी दिन चलाया सलमान अनुष्का ने खेतों में ट्रैक्टर

Update:2016-05-10 18:31 IST
सुल्तान के आखिऱी दिन चलाया सलमान अनुष्का ने खेतों में ट्रैक्टर
  • whatsapp icon

मुंबई: ईद पर सुल्तान के लिए बेकरार भाईजान सलमान के फैन्स को उनके फिल्मी लुक का एक और नजारा मिला ट्विटर पर। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने अपनी शूट के आखिरी दिन की तस्वीरें शेयर की। साथ में लिखा कि सुल्तान फिल्म की आखिरी दिन की शूट की शुरुआत तड़के सलमान की खेती से हुई। आ रही है ईद। सुल्तान फिल्म में एक पहलवान की भूमिका निभा रहे सलमान खान को इन तस्वीरों में टैक्टर चलाते दिखाया गया है।

आ रही है ईद

इस फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आ रही है। गौरतलब कि हर ईद पर सलमान की कोई न कोई फिल्म रुपहले पर्दे पर धमाल मचाती है। इस बार सुल्तान पर दारोमदार है। इसकी शूटिंग का आज यानी 10 मई को आखिरी दिन था।

अनुष्का की भी है खास भूमिका

अपने ट्वीट में निर्देशक अली अब्बास ने सलमान की शानदार तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में सलमान खान खेतों में ट्रैक्टर दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा की भी खास भूमिका है वह आरफा नाम की महिला पहलवान बनी हैं जो सलमान की प्रेमिका की भूमिका मे है। इस ट्वीट में निर्देशक अली अब्बास ने लिखा है कि अनुष्का ने सिर्फ आधे घंटे में ट्रैक्टर चलाना सीख लिया।

Tags:    

Similar News