Salman Khan Girlfriend: रिश्ता पक्का, अपनी गर्लफ्रेंड के परिवार से मिलने पहुंचें सलमान खान, तस्वीरें वायरल
Salman Khan Girlfriend: सलमान खान अपनी पर्सनल लाइफ के साथ ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों का हिस्सा बनें रहते हैं|;
Salman Khan Girlfriend Lulia Vantur: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी पर्सनल लाइफ के साथ ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों का हिस्सा बनें रहते हैं, जी हां! जहां एक तरफ वे अपनी दिल्म Sikandar की वजह से चर्चाओं में बनें रहते हैं, वहीं अब सलमान खान की लव लाइफ भी लाइमलाइट में आ चुकी है, जी हां! दरअसल हम बात कर रहें हैं सलमान खान की गर्लफ्रेंड की। सलमान खान का नाम वैसे तो कई हसीनाओं संग जुड़ चुका है, लेकिन अब तक भाईजान कुंवारे ही हैं, वहीं अब एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसे देखते ही फैंस के बीच सलमान खान की गर्लफ्रेंड की भी चर्चा होने लगी है।
सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड (Salman Khan Girlfriend)
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अभी हाल ही में अपने दबंग टूर के लिए दुबई गए हुए थे, दुबई से सलमान खान की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं, वहीं अब दुबई से ही एक ऐसी भी तस्वीर सामने आई है, जिसकी वजह से भाईजान की गर्लफ्रेंड का नाम भी सुर्खियों में आ चुका है। कहीं ना कहीं बॉलीवुड में खबरें फैली हैं कि Iulia Vantur सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड हैं। जी हां! क्योंकि सलमान खान और यूलिया वंतूर को अक्सर एक साथ देखा जाता है, यूलिया सलमान खान के हर फैमिली फंक्शन में नजर आतीं हैं, यही सब वजह है कि सलमान खान और यूलिया के प्यार की चर्चाएं होती रहती हैं।
अभी फिर यूलिया और सलमान खान (Iulia And Salman Khan) की दुबई की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिसमें सलमान खान यूलिया वंतूर के परिवार संग पोज देते दिखाई दे रहें हैं। सलमान खान और यूलिया के अलावा इन तस्वीरों में यूलिया के मॉम डैड भी नजर आ रहा हैं, दरअसल सलमान खान यूलिया के डैड का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए उनके घर पहुंचें हैं। सलमान खान की ये तस्वीर देख इंटरनेट पर चर्चा होने लगी कि भाईजान अपने ससुराल पहुंचे हैं, जी हां l! इसी तरह फैंस मजेदार कमेंट कर रहें हैं। किसी फैन ने यूलिया को होने वाली भाभी कहा, तो किसी ने कहा कि भैया और भाभी की जोड़ी अच्छी लग रही है, वहीं एक ने यह भी कहा कि भाई अपने ससुराल वालों ने मिलने पहुंचें हैं। खैर भाईजान संग यूलिया का क्या रिश्ता है, इसके बारे में कुछ साफ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि यूलिया सलमान खान की फैमिली के साथ बेहद प्यार रिश्ता साझा करती हैं, हाल ही में सलीम खान के बर्थडे पर भी यूलिया ने उनके लिए प्यार भरा पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद भी सवाल उठे थे कि आखिर यूलिया सलमान खान के परिवार की लगती क्या हैं, जो वे खान परिवार के इतने क्लोज हैं।