Tobacco Endorsement Case : गुटखा कंपनी का प्रचार करना सलमान, ऋतिक, टाइगर को पड़ा भारी, भेजा गया लीगल नोटिस

Tobacco Endorsement Case : बॉलीवुड के सितारे जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं उतना ही अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोरते हैं। अब रितिक रोशन सलमान खान और टाइगर श्रॉफ चर्चा में आ गए हैं क्योंकि इन्हें गुटखा कंपनी का विज्ञापन करने की वजह से लीगल नोटिस भेजा गया है।;

Update:2023-12-28 17:27 IST

Tobacco Endorsement Case (Photos - Social Media) 

Tobacco Endorsement Case : ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और सलमान खान मुसीबत में फंस गए हैं क्योंकि इन तीनों कलाकारों को गुटखा कंपनी का प्रचार करने की वजह से लीगल नोटिस भेजा गया है। वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी नोटिस भेजा गया है। यह सभी सितारे गुटखा कंपनी का प्रचार करते हैं जिसके लिए इन्हें लखनऊ के हाई कोर्ट वकील मोतीलाल यादव ने लीगल नोटिस भेजा है।

अजय, अक्षय और शाहरुख को मिला था नोटिस

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी गुटखा कंपनी का प्रचार करने की वजह से किसी सितारे को मुसीबत में फंसते हुए देखा किया और उसे इस तरह से नोटिस भेजा गया है। कुछ समय पहले शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार को भी इसी तरह का नोटिस दिया गया था। इन लोगों पर केंद्र सरकार लखनऊ हाई कोर्ट के आदेश पर नोटिस जारी किया गया था।

दायर की जाएगी याचिका

हाई कोर्ट के वकील मोतीलाल यादव ने इन 6 सितारों को डायरेक्ट लेकर नोटिस भेजा है और उन्हें यह हिदायत दी है कि जिस गुटका कंपनी के विज्ञापन के लिए उन्होंने कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है वह तुरंत ही उसे खत्म कर दें और इस तरह की चीजों को बढ़ावा ना दें। वकील ने अपने नोटिस में साफ तौर पर सितारों से कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने को कहा है और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कोर्ट में पहले से जो मामला चल रहा है उसी में उनका नाम कंटेंप्ट के तौर पर लिखने या फिर एक अलग याचिका दायर करने की चेतावनी भी दी गई है। अब हाई कोर्ट वकील के इस लीगल नोटिस का यह सितारे किस तरह से जवाब देते हैं। यह अपना कॉन्ट्रैक्ट गुटका कंपनियों के साथ खत्म करते हैं या फिर कोर्ट की लड़ाई लड़ने का फैसला लेते हैं यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। फिलहाल इन 6 सितारों को नोटिस भेज दिया गया है इस बात की जानकारी सामने आई है लेकिन इनमें से किसी ने भी इस बारे में कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

Tags:    

Similar News