जानिए सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड को क्यों मारा थप्पड़
बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'भारत' ईद (Eid) के मौके पर कल रिलीज हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान एक वीडियो वायरल हो रहा है।;
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'भारत' ईद (Eid) के मौके पर कल रिलीज हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान अपने बॉडीगार्ड को थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें...रविशंकर प्रसाद बोले-‘मोदी टीम के अनुशासित सदस्य की तरह काम करूंगा’
यह घटना 'भारत' के प्रीमियर के दौरान हुई। वीडियो में सलमान खान पीवीआर फोनिक्स से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। भारी भीड़ में एक बच्चा बुरी तरह से फंस गया था। सलमान के बॉर्डीगार्ड ने उस बच्चे को धकेल दिया जिससे वह आपा खो बैठे। उन्होंने बच्चे के साथ दुर्व्यवहार करने पर सिक्योरिटी गार्ड को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
यह भी पढ़ें...मुजफ्फरनगर: ईद की नमाज को लेकर दो गुटों में झड़प, 10 घायल
सलमान की फिल्म को काफी पसंद भी किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर और गाने लोगों को काफी पसंद किए गए हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और तब्बु जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। भारत एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो कि कोरियन मूवी ओडे टू माय फादर का रीमेक है।