Salman Khan ने Lawrence Bishnoi को लेकर कह दी इतनी बात भड़के फैंस

Salman Khan On Lawrence Bishnoi: सलमान खान ने लॉरेंश बिश्नोई के साथ चल रहे अपनी लड़ाई पर की बात;

Update:2025-03-27 13:34 IST

Salman Khan On Lawrence Bishnoi (Image Credit- Social Media)

Salman Khan On Lawrence Bishnoi: सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिंकदर की वजह से सुर्खियों में हैं। तो वहीं सलमान खान अपनी फिल्म सिंकदर के प्रमोशन के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्मों और अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी अन्य चीजों के बारे में अपडेट दे रहे हैं। सिंकदर मूवी (Sikandar Movie) के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने उनको लगातार Lawrence Bishnoi से मिल रही धमकियों के बारे में बात की है। 

सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों पर कहा (Salman Khan On Lawrence Bishnoi Threats)-

Salman Khan और Lawrence Bishnoi का मामला काफी पुराना है। पिछले साल लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या करा दी थी। तो वहीं सलमान खान के घर के ऊपर गोलियाँ चलाई थी। यह सिलसिला यहीं नहीं थमा था लगातार मिल रही धमकियों की वजह से सरकार ने सलमान खान को सुरक्षा मुहैया कराई थी। Salman Khan को सरकारी सुरक्षा के साथ ही साथ निजी सुरक्षा की भी जरूरत पड़ी थी। 


सलमान खान (Salman Khan) ने बुधवार शाम पत्रकारों के एक समूह को जवाब देते हुए कहा," भगवान, अल्लाह सब ऊपर है। जितनी उमर लिखी है, उतनी लिखी है। बस यहाँ है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेके चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है। तो वहीं इसपर सलमान खान (Salman Khan) के फैंस ने कहा कि- "मरना सबको ही एक दिन दूसरे को थ्रेट दे रहा है खुद क्या अमर रहेगा गजब बीसी चल रहा है इसका"

इससे पहले पुलिस ने इस मामले में कुछ 6 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक की जेल में आत्महत्या कर ली गई थी। यह मामला ब्लैक बक शूटिंग मामले से जुड़ा है, जब Salman Khan राजस्थान में," हम साथ-साथ हैं" फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। पिछले ढ़ाई दशक से बिश्नोई समुदाय शिकार के मुद्दे पर खान से नाराज है।  

सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी अपकमिंग मूवी सिंकदर के साथ ही साथ टाइगर वर्सेस पठान, बजरंगी भाई जान 2 और अंदाज अपना अपना 2 पर अपडेट दिया है।

Tags:    

Similar News