मीराबाई चानू से सलमान खान की मुलाकात की तस्वीरें वायरल होते ही ट्रोल हुए भाई जान, यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट
Salman khan: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने मीराबाई चानू से मुलाक़ात की हैं। सलमान ने अपनी और मीराबाई चानू की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।;
Salman khan: टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद मीराबाई चानू देश वापस लौट आई हैं। उन्होंने महिलाओं की 49 किग्रा भार वर्ग में 202 किलो (87 किलो स्नैच और 115 किलो क्लीन एंड जर्क) वजन उठाकर इतिहास रच दिया । उनके इस जीत पर देश भर से बधाई आ रही हैं। रातों रात वो देश की स्टार बन गईं हैं । इसी बीच बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (salman khan) ने मीराबाई चानू से मुलाक़ात (Salman khan meets Mirabai Chanu) की हैं। सलमान ने अपनी और मीराबाई चानू की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने एक कैप्शन भी दिया हैं जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू के लिए काफी खुश हैं, उनसे मुलाकात करके अच्छा लगा। सलामन ने चानू को शुभकामनाएं भी दी।
मीराबाई चानू भी सलमान खान से मुलाकात कर के काफी खुश नजर आईं। उन्होंने ने सलमान खान की पोस्ट की गई तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान खान को धन्यवाद कहा हैं। चानू बताती है की सलमान खान की वो बड़ी फैन हैं और उनसे मिलना उनके लिए एक सपने जैसा रहा।
सलमान खान हुए ट्रोल
आपको बता दें, सलमान खान के इस तस्वीर को शेयर करने के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके साथ ही लोगों ने भाई जान को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है।
एक यूजर ने लिखा- उसे सर मत कहो, तुम एक चैंपियन हो, वो नहीं।
एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे समझ में नहीं आता कि आप ऐसा क्यों कह रही हैं , वह सिर्फ एक अभिनेता हैं और अपना काम कर रहे हैं और पूरे देश को आप पर गौरव हैं, उन पर नहीं।
एक यूजर ने लिखा- आप उनसे कहीं बड़ी शख्सियत हैं।
सचिन तेंदुलकर से भी की मुलाकात
सलमान खान भी पहले मीराबाई चानू ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ( Mirabai Chanu meets Sachin Tendulkar) से मुलाकात की। सचिन ने मीराबाई चानू से मिलने की ख़ुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्हें मिलकर बहुत अच्छा लगा और मणिपुर से टोक्यो तक की प्रेरक यात्रा से लेकर दोनों के बीच कई बाते हुई ।