Bigg Boss13 में इस बार एंकर और टीवी सेलेब्रिटी का लगेगा तड़का

कलर्स का मोस्ट अवैटेड शो बिग बॉस 13 आज से शुरू हो रहा है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के शो को लेकर कई खबर सामने आ रही हैं।

Update:2023-06-20 17:00 IST

मुंबई: कलर्स का मोस्ट अवैटेड शो बिग बॉस 13 आज से शुरू हो रहा है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के शो को लेकर कई खबर सामने आ रही हैं। कभी शो में किसी महिला की आवाज गूंजने को लेकर तो कभी अमीषा पटेल के शो से स्पेशल कनेक्शन को लेकर। वहीं इस बीच शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी कई दावे किए जा रहे हैं। तो आज हम आपको बिग बॉस 13 के कुछ कंटेस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहें हैं।

ये भी देखें:आरएसएस ने इस वेब सीरीज को बताया एंटी हिंदू और एंटी नेशनल

रश्मि देसाई

एक्ट्रेस रश्मि देसाई का नाम भी बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट्स के तौर पर तेजी से सामने आ रहा है। वैसे रश्मि को लेकर ये भी खबरें सामने आई थीं कि शो में आने के लिए रश्मि ने मोटी रकम ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस के घर में रहने के लिए रश्मि को 1.2 करोड़ रुपए दिया जा रहा है।

दलजीत कौर

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर भी बिग बॉस 13 का हिस्सा बन सकती हैं। बहुत समय से दलजीत का नाम भी बिग बॉस को लेकर तेजी से सामने आ रहा है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बिग बॉस के लिए दलजीत का नाम सामने आ रहा है। इससे पहले बिग बॉस 12 के लिए दलजीत का नाम पिछले साल सामने आया था। दलजीत डांस रियलिटी शो नच बलिए के सीजन 4 का हिस्सा रह चुकी हैं। वह नच बलिए 4 की विजेता का खिताब भी जीत चुकी हैं। दलजीत ने बतौर टीवी अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में मंशा सीरियल से की थी। इससे पहले वह मिस पुणे भी रह चुकी हैं।

ये भी देखें:हिंदू बजायेंगे लाउडस्पीकर और डीजे, कानून क्या सिर्फ हिंदुओं के लिए है: प्रज्ञा ठाकुर

देवोलीना भट्टाचार्य

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट में टीवी की 'गोपी बहू' यानी देवोलीना भट्टाचार्य का भी नाम जुड़ गया है। एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का लोकप्रिय रोल निभा चुकी हैं। इस सीरियल से देवोलीना को एक अलग ही पहचान मिली। इसके अलावा वो 'संवारे सबके सपने प्रीतो' में भी काम कर चुकी हैं।

माहिरा शर्मा

कयासों की लिस्ट में माहिरा शर्मा का नाम भी शामिल है। माहिरा शर्मा टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने सब टीवी के शो 'Y.A.R.O का टशन' से छोटे पर्दे पर कदम रखा था। इसके अलावा उन्होंने मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा, पार्टनर्स ट्रबल हो गई डबल, नागिन 3 में काम किया है। माहिरा ने नागिन 3 में चुड़ैल जामिनी का किरदार निभाया था। इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

ये भी देखें:हिंदू बजायेंगे लाउडस्पीकर और डीजे, कानून क्या सिर्फ हिंदुओं के लिए है: प्रज्ञा ठाकुर

पारस छाबड़ा

बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। अगर ऐसा हुआ तो ये पारस का दूसरा शो होगा। आपको बता दें कि पारस का ये पहला रियलिटी टीवी शो नहीं है। इससे पहले पारस स्प्लिट्सविला के सीजन पांच में नजर आ चुके हैं। पारस न सिर्फ शो में नजर आए थे बल्कि उन्होंने इस सीजन को जीता भी था। पारस को घर-घर में पहचान टीवी शो 'बढ़ो बहू' से मिली।

कोएना मित्रा

बिग बॉस के 13वें सीजन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा का नाम भी सामने आ रहा है। हाल ही में कोएना का एक ट्वीट के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शो में कोएना मित्रा नजर आएंगी। हालांकि अमर उजाला किसी भी नाम की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी देखें:बैंक में नहीं सुरक्षित आपका पैसा! अंजान हैं आप भी RBI के इन नियमों से

अबु मलिक

बिग बॉस 13 की शुरुआत के साथ ही एक के बाद एक अब कई चेहरे आपके सामने आएंगे। लेकिन चेहरों के खुलासे के पहले ही कई नाम सामने आ रहे हैं। इन नामों में एक नाम है- अबु मलिक। बता दें कि अबु मलिक म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक के भाई हैं। अबु मलिक न सिर्फ भाई अनु मलिक की तरह दिखते हैं। बल्कि उनके ही तरह म्यूजिक कंपोजर और राइट हैं। इसके साथ ही अबु की एक कंपनी भी है जिसकी मदद से वो देश में ही लाइव शोज ऑर्गेनाइज करवाते हैं।

शहनाज गिल

बिग बॉस 13 के घर के लिए सिर्फ टीवी और बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि पंजाब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मॉडल और एक्ट्रेस शहनाज गिल का भी नाम सामने आ रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहा हैं कि पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल भी इस बार बिग बॉस के घर में नजर आ सकती हैं। आपको बता दें कि शहनाज को असली पहचान 'मझे दी जट्टी' गाने से मिली थी।

ये भी देखें:ऐश्वर्या ने पेरिस फैशन वीक में इस लुक में ढाया कहर, देखें तस्वीरें

शेफाली बग्गा

तमाम टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स के बीच इस बार आपको शो में एक न्यूज एंकर भी देखने को मिल सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूज एंकर शेफाली बग्गा शो का हिस्सा बन सकती हैं। शेफाली ने सिर्फ टीवी पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

आसिम रिआज और लेखक सिद्धार्थ डे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मॉडल आसिम रिआज और लेखक सिद्धार्थ डे भी शो में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि आसिम एक मॉडल हैं जो अपनी फिटनेस को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। आसिम के इंस्टाग्राम पर कई फोटोज हैं जिसमें वो अपनी शानदार बॉडी दिखा रहे हैं। आसिम के अलावा सिद्धार्थ डे सलमान खान के काफी खास माने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ सलमान खान के शो 'द-बैंग: द टूर' की स्क्रिप्ट लिखते हैं। इसके साथ ही सिद्धार्थ कई और शोज के लिए भी स्क्रिप्टिंग कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News